बजट 2024-25 में क्या-क्या सस्ता?, सोना, चांदी, मोबाइल, कैंसर की दवाइयां हुईं सस्ती, देखें लिस्ट
By संदीप दाहिमा | Updated: July 23, 2024 13:25 IST2024-07-23T13:25:13+5:302024-07-23T13:25:13+5:30

Budget 2024 Cheaper List: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज बजट 2024-25 पेश किया, वित्त मंत्री ने की बड़ी घोषणा की जैसे की क्या-क्या सस्ता होगा, जैसे की कैंसर की तीन दवा पर सीमा शुल्क में छूट मिलेगी, मोबाइल फोन, चार्जर और सोना-चांदी सस्ता, नीचे देखें पूरी लिस्ट

सोना, चांदी पर 6% कम ड्यूटी

कैंसर के उपचार के लिए तीन और दवाओं पर कस्टम छूट

मोबाइल फोन, संबंधित पुर्जों, चार्जरों पर सीमा शुल्क घटाया

फिश फीड पर ड्यूटी घटी

देश में बनने वाले चमड़े, कपड़ा और जूते सस्ते होंगे

इंपोर्टेड ज्वैलरी सस्ती

प्लेटिनम पर 6.4% ड्यूटी घटी

















