BMW की क्रूजर बाइक R18 भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

By संदीप दाहिमा | Updated: March 23, 2023 17:39 IST2023-03-23T17:36:41+5:302023-03-23T17:39:22+5:30

Next

जर्मनी की लग्जरी कार विनिर्माता बीएमडब्ल्यू की दोपहिया वाहन इकाई बीएमडब्ल्यू मोटरराड ने भारतीय बाजार में नई ‘आर 18 ट्रांसकॉन्टिनेंटल क्रूजर’ उतारी है।

BMW R 18 Transcontinental की शोरूम कीमत 31.5 लाख रुपये है।

बीएमडब्ल्यू मोटरराड ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा, ‘‘इस बाइक को आज से पूरी तरह से निर्मित इकाई (सीबीयू) के रूप में ऑर्डर किया जा सकता है।’’

कंपनी ने कहा कि इस नई पेशकश के साथ अब देश में क्रूजर श्रेणी में उसकी तीन मोटरसाइकिल हो गई हैं।

इसके नाम हैं, आर 18, आर 18 क्लासिक और आर 18 ट्रांसकॉन्टिनेंटल।