7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों एक और अलाउंस बढ़ाया, सैलरी में आएगा बंपर उछाल, यहां जानें सबकुछ

By सतीश कुमार सिंह | Updated: July 18, 2021 12:03 IST2021-07-18T12:00:22+5:302021-07-18T12:03:21+5:30

Next

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने केंद्र सरकार के कर्मचारियों तथा पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ता बहाल किया। जुलाई से इसे 17 प्रतिशत से बढ़ाकर 28 प्रतिशत किया गया।

नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने केंद्र सरकार के कर्मचारियों के हाउस रेंट अलाउंस (HRA) में बढ़ोतरी की घोषणा की है। अगले महीने यानी अगस्त 2021 से संशोधित दरों के अनुसार बढ़ा हुआ एचआरए प्राप्त होगा।

इसके साथ ही सरकारी कर्मचारियों के वेतन के साथ-साथ पेंशन में भी काफी बढ़ोतरी की गई है। केंद्र ने दावा किया है कि एचआरए में बढ़ोतरी की गई है क्योंकि महंगाई भत्ता 25 प्रतिशत को पार कर गया है।

सरकार के आदेश के अनुसार केंद्र सरकार के कर्मचारियों के हाउस रेंट अलाउंस (HRA) की गणना निम्न तरीके से की जाएगी। 'X' श्रेणी के शहरों में रहने वालों के लिए यह बढ़ोतरी 27 फीसदी होगी। इसी तरह 'वाई' और 'जेड' कैटेगरी के निवासियों के लिए यह बढ़ोतरी क्रमश: 18 फीसदी और 9 फीसदी होगी।

एक्स श्रेणी के शहर वे हैं जिनकी आबादी 50 लाख से अधिक है। वाई और जेड श्रेणी के शहर वे हैं जिनकी आबादी क्रमशः 5 लाख से अधिक और पांच लाख से कम है।

केंद्र ने पिछले हफ्ते घोषणा की कि उसने 1 जुलाई, 2021 से केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ता (डीए) और महंगाई राहत (डीआर) बढ़ा दी है, जबकि भत्ते की दर को बढ़ाकर 28 प्रतिशत कर दिया है। जब डीए 50 प्रतिशत को पार कर जाएगा, तो एचआरए की दरें भी क्रमशः 30%, 20% और 10% तक संशोधित की जाएंगी।

इस कदम से 48.34 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 65.26 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा क्योंकि डीए, डीआर बढ़ोतरी और एचआरए बढ़ोतरी के साथ, कर्मचारियों को अपने घर ले जाने के वेतन और पीएफ योगदान में भी उछाल दिखाई देगा।