यमला पगला दीवाना फिर से ट्रेलर रिलीज: देओल्स की कॉमेडी तड़के के साथ साथ रेखा- शत्रुघ्न सिन्हा की दिखी झलक
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: August 10, 2018 16:52 IST2018-08-10T16:52:30+5:302018-08-10T16:52:30+5:30

धर्मेंद्र, सनी देओल और बॉबी देओल की फिल्म 'यमला पगला दीवाना फिर से' का मस्त ट्रेलर रिलीज हो चुका है।

नवनीत सिंह के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत धर्मेन्द्र की आवाज के साथ होती है

जिसमें वह सनी देओल से कहते हैं वह उनका केस लड़ने गुजरात नहीं जाएंगे।

क्योंकि वहां क्लाइमेट ड्राई है यानी शराब नही मिलती। जिस पर बॉबी देओल कहते हैं वो दारु का इंतजाम कर देंगे।

सनी देओल एक वैद्य के किरदार में हैं। वहीं इस ट्रेलर में बॉबी देओल, कृति खरबंदा से फ़्लर्ट करते नजर आ रहे हैं।

खास बात यह है कि फिल्म के ट्रेलर में कई दिग्गज सितारे भी हैं जिसमें असरानी और जज की भूमिका में शत्रुघ्न सिन्हा नजर आ रहे हैं।

वहीं ट्रेलर के अंत में रेखा, सोनाक्षी सिन्हा, सलमान खान और धर्मेन्द, सनी देओल बॉबी देओल 'रफ्ता रफ्ता' गाने पर डांस करते हुए दिख रहे हैं।

बता दें कि धर्मेंद्र और शत्रुघ्न सिन्हा कई सालों के बाद किसी फिल्म में साथ नजर आने जा रहे हैं।

इससे पहले दोनों ने फिल्म दोस्त, शहजादे, तीसरी आंख, हम से न टकराना, आग ही आग, लोहा, ताकत जैसी कई फिल्मों में साथ काम किया है।

'यमला पगला दीवाना फिर' से 31 अगस्त को रिलीज़ होगी। यमला पगला दीवाना सबसे पहले 2011 में आई थी

जिसे समीर कर्णिक ने डायरेक्ट किया था और दूसरा भाग 2013 में आया जिसे संगीत सीवान ने निर्देशित किया।




















