Commando 3 : देश के लिए लड़ेंगे विद्युत जामवाल, ट्रेलर में दिखा धमाकेदार एक्शन
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: October 24, 2019 13:13 IST2019-10-24T13:13:58+5:302019-10-24T13:13:58+5:30

2017 में फिल्म कमांडो 2 की कामयाबी के बाद अब विद्युत जामवाल कमांडो 3 के साथ दर्शकों को धमाकेदार एक्शन दिखाने वाले हैं।

इस फिल्म का ट्रेलर आज रिलीज़ किया जा चुका है।

गुलशन देवैया फिल्म में निगेटिव रोल में नजर आ रहे हैं, वह ट्रेलर में काफी प्रभावशाली लग रहे हैं

अदा शर्मा कमांडो 3 में पुलिस ऑफिसर भावना रेड्डी का किरदार निभाती नजर आएंगी। अदा कमांडो 2 में भी नजर आईं थी।

फिल्म का ट्रेलर काफी अच्छा है, ये आते ही फैंस के बीच छा गया है

यह फिल्म 29 नवंबर को रिलीज हो रही है।

आपको बता दें 'कमांडो 3' को आदित्य दत डायरेक्ट कर रहे हैं।

















