कपल गोल्स दे रहे आयुष्मान खुराना-ताहिरा कश्यप, इस खास अंदाज में शेयर की फोटो
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: June 5, 2020 17:53 IST2020-06-05T17:53:30+5:302020-06-05T17:53:30+5:30

बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना और उनकी पत्नी ताहिरा कश्यप की लव स्टोरी तो उनके सभी फैन्स को पता ही है

जिंदगी के उतार-चढ़ाव में दोनों एक दूसरे का हाथ थामे रहते हैं और ये मौके-बेमौके नजर भी आता रहा है

आयुष्मान और ताहिरा अक्सर लोगों को कपल गोल्स देते रहते हैं और इन दिनों उनकी एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है

इस तस्वीर को आयुष्मान खुराना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है

फोटो में आयुष्मान खुराना ने जो जैकेट पहनी हुई है उसी जैकेट को दूसरी तस्वीर में ताहिरा कश्यप पहने नजर आ रही हैं

हालांकि फोटो देख कर ये नहीं कहा जा सकता कि किसने किसकी जैकेट पहनी थी

लेकिन एक चीज जो साफ कही जा सकती है वो ये कि दोनों इस आउटफिट में कूल लग रहे हैं

तस्वीर के कैप्शन में आयुष्मान खुराना ने लिखा, "We believe in gender fluidity

















