BB13 के सेट पर पहुंची सनी लियोन, सलमान खान का मनाया जन्मदिन-दिखा ग्लैमरस अंदाज
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: December 31, 2019 13:20 IST2019-12-31T13:20:51+5:302019-12-31T13:20:51+5:30

शो बिग बॉस 13 में इस हफ्ते वीकेंड का वार में बॉलीवुड एक्ट्रेस और BB की एक्स-कंटेस्टेंट सनी लियोनी स्टेज पर एंट्री मारी है

इस दौरान सनी लियोन पिंक ड्रेस में काफी ग्लैमरस लग रही थीं

पहले तो वे केक काटकर शो के होस्ट सलमान खान का बर्थडे सेलिब्रेट किया

सनी ने यहां सलमान के साथ जमकर मस्ती की है

सलमान खान बर्थडे सेलिब्रेट करने के बाद सनी संग गेम खेलेंगे, जिसमें दोनों खूब मस्ती की

27 दिसंबर को सलमान खान ने अपना 54वां बर्थडे सेलिब्रेट किया था।

इसी दिन उनकी बहन अर्पिता ने बेटी आयत को जन्म देकर उनका जन्मदिन और भी ज्यादा खास बना दिया।

इस हफ्ते घर से कोई बाहर नहीं हुआ, लेकिन मिड वीक में कोई न काई घर से निकलेगा

















