ऋषि कपूर की अपकमिंग फिल्म 'जूझा कहीं का' का पहला गाना हुआ लॉन्च, नजर आए ये सितारे-देखें तस्वीरें

By मेघना वर्मा | Updated: July 12, 2019 16:46 IST2019-07-12T16:46:35+5:302019-07-12T16:46:35+5:30

Next

ऋषि कपूर की अपकमिंग फिल्म झूठा कहीं का पहला गाना लॉन्च किया गया।

मुंबई में हुए इस लॉन्च इवेंट में ओमकार कपूर और सनी सिंह दिखाई दिए।

प्यार का पंचनामा 2 के बाद एक बार फिर ओमकार और सनी एक साथ काम करते नजर आएंगे।

इस सॉन्ग लॉन्चिंग में सनी लियोनी भी मौजूद रहीं।

फिल्म में जिम्मी शेरगिल भी नजर आने वाले हैं।

वहीं बताया जा रहा है कि फिल्म दो ऐसे लड़को की कहानी है जो पढ़ने विदेश जाते हैं और वहीं सेटल होना चाहते हैं।

मगर उनके पिता यानी ऋषि कपूर को उन्हें वापिस लाने के लिए पापड़ बेलने पड़ते हैं।