सलमान की बहन अर्पिता की ईद पार्टी में कैट्रीना, जैकलीन समेत पहुंचे बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारे

By धीरज पाल | Updated: June 17, 2018 15:02 IST2018-06-17T15:02:19+5:302018-06-17T15:02:19+5:30

Next

शनिवार को ईद के मौके पर सलमान खान की बहन अर्पिता के घर ईद की पार्टी का आयोजन हुआ।

ईद की पार्टी में सलमान खान समेत कई बॉलीवुड सितारों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई।

अर्पिता ने अपने घर ईद की पार्टी रखी थी। जहां कैट्रीना, जैकलीन, यूलिया, बॉबी देओल समेत कई दिग्गज मौजूद थे।

सलमान खान की बहन अर्पिता की ईद पार्टी में रेस 3 एक्ट्रेस डेजी शाह पहुंची।

अर्पिता के भाई सोहेल खान भी अपने पूरे परिवार के साथ ईद पार्टी में पहुंचे।