कपिल शर्मा के नए शो का प्रोमो रिलीज, शो के पहले गेस्ट बने बॉलीवुड के ये स्टार
By धीरज पाल | Updated: March 11, 2018 17:18 IST2018-03-11T13:14:06+5:302018-03-11T17:18:08+5:30

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा टेलीविजन पर एक बार फिर लोगों हंसाते नजर आएंगे। इस शो का नाम फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा है।

इसका प्रोमो रिलीज कर दिया गया है। इसका प्रसारण सोनी टीवी में किया जाएगा।

इस शो के पहले गेस्ट अजय देवगन होंगे जो प्रोमो के दौरान नजर आ रहे हैं।

इस प्रोमो में अजय देवगन कपिल शर्मा की मस्ती भरी अंदाज में खिंचाई करते हुए दिखाई दिए हैं।

दरअसल अजय देवगन की फिल्म 'रेड' रिलीज होने वाली है जिसके प्रमोशन के लिए वे इस शो के पहले गेस्ट बने है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक इस शो का प्रसारण सोनी टीवी पर 25 मार्च से होने की उम्मीद जताई जा रही है। हालांकि इसकी डेट निर्धारित नहीं है

















