Manzilen Aur Bhi Hain: अनुपम खेर का नया चैट शो 'मंजिलें और भी हैं', यूट्यूब चैनल पर
By संदीप दाहिमा | Updated: October 27, 2022 15:39 IST2022-10-27T15:32:17+5:302022-10-27T15:39:05+5:30

अभिनेता अनुपम खेर ने चर्चा पर आधारित अपने नये शो 'मंजिलें और भी हैं' की घोषणा की है जिसका प्रसारण शुक्रवार से उनके यूट्यूब चैनल पर किया जाएगा।

खेर ने बुधवार रात को अपने आधिकारिक ट्विटर पेज पर खबर साझा करते हुए लिखा, ‘‘दोस्तो, मेरा नया शो (चैट शो) ‘मंजिलें और भी हैं’ जल्द आ रहा है।

मेरे यूट्यूब चैनल पर।’’ खेर के मुताबिक, ‘‘क्या आप अनुमान लगा सकते हैं कि मेरे इस प्रेरक शो पर पहले मेहमान कौन होंगे?

सही नाम का अनुमान लगाने वाले को बड़ा इनाम मिलेगा।’’ इससे पहले अनुपम खेर ने कलर्स चैनल पर ‘द अनुपम खेर शो-कुछ भी हो सकता है’ को प्रस्तुत किया था। खेर 11 नवंबर को रिलीज होने वाली सूरज बड़जात्या की अगली फिल्म ‘ऊंचाई’ में भी दिखाई देंगे।

















