Leo Box Office Collection Day 6: फिल्म 'लियो' ने दशहरे पर उड़ाया गर्दा, छठें दिन कमाए इतने करोड़
By संदीप दाहिमा | Updated: October 25, 2023 12:13 IST2023-10-25T12:13:48+5:302023-10-25T12:13:48+5:30

थलापति विजय की फिल्म लियो बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है।

वीकडे की बात करें तो चौथे दिन फिल्म ने 41.55 करोड़, पांचवे दिन 35.7 करोड़ और छठे दिन दशहरे पर 31.50 करोड़ की कमाई की है।

फिल्म 'लियो' वर्ल्डवाइड 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है और भारत में फिल्म 248.60 करोड़ की कमाई कर चुकी है।

फिल्म लियो में थलापति विजय के अलावा तृषा कृष्णन और संजय दत्त लीड रोल में हैं।

फिल्म में एक्टर संजय दत्त आपको नेगिटिव किरदार निभाते नजर आने वाले हैं।

















