Jawan Box Office Collection Day 1: फिल्म 'जवान' ने पहले दिन कमाए 75 करोड़, बॉक्स ऑफिस पर बनाया रिकॉर्ड

By संदीप दाहिमा | Updated: September 8, 2023 16:36 IST2023-09-08T16:25:21+5:302023-09-08T16:36:28+5:30

Next

Jawan Box Office Collection Day 1: शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेट फिल्म जवान 7 सितंबर को दुनियाभर में रिलीज कर दी गई। जन्माष्टमी पर्व के मौके पर रिलीज हुई इस फिल्म का शाहरुख खान के फैंस ने शानदार जश्न मनाया। अब इसकी कमाई ने जश्न का एक और मौका दे दिया है।

शाहरुख की जवान ब्लॉकबस्टर साबित हुई है। अनुमानित आंकड़ों के मुताबिक पहले ही दिन फिल्म ने 75 करोड़ की शानदार कमाई की और इसने पठान का रिकॉर्ड तोड़ दिया। पठान ने पहले दिन 57 करोड़ का कलेक्शन किया था। यानी पठान से 25 फीसदी जवान ने ज्यादा कमाई की।

फिल्म इंडस्ट्री के बिजनेस को करीब से देखने वाले मनोबाला विजयबालन ने जवान के वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर ट्वीट किया है।

मनोबाला ने लिखा है, 'जवान ने भारत में किसी भी बॉलीवुड फिल्म के लिए सबसे बड़ी ओपनिंग ली है।

उन्होंने आगे लिखा कि फिल्म के शुरुआती अनुमानों के मुताबिक देश में फिल्म में पहले दिन 70 करोड़ रुपये का कारोबार करेगी और वर्ल्डवाइड 120 करोड़ रुपये का कलेक्शन करेगी। इस तरह शाहरुख खान पहले बॉलीवुड एक्टर बन जाएंगे जिनकी दो फिल्मो को पहले दिन ही 100 करोड़ रुपये की ओपनिंग लगी है।'

सैकनिल्क के मुताबिक, जवान के हिंदी संस्करण ने 65 करोड़ का कलेक्शन किया है तो तमिल और तेलुगु ने क्रमशः 5-5 करोड़ रुपए कमाए। मनोबाला के मुताबिक किसी भी भारतीय फिल्म की अबतक की सबसे ज्यादा ओपनिंग डे की कमाई जवान ने की है। जवान से पहले पठान ने 57 करोड़ का पहले दिन कलेक्शन करके एक नया रिकॉर्ड कायम किया था।