Box Office पर रजनीकांत की 'जेलर' 150 करोड़ के पार, चिरंजीवी की 'भोला शंकर' ने कमाए इतने करोड़
By संदीप दाहिमा | Updated: August 14, 2023 18:55 IST2023-08-14T18:55:00+5:302023-08-14T18:55:00+5:30

सुपरस्टार रजनीकांत की तमिल फिल्म 'जेलर' व चिरंजीवी की तेलुगु फिल्म 'भोला शंकर' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई हैं और दोनों ही फिल्मों को दर्शकों का प्यार मिल रहा है।

रजनीकांत की जेलर ने रिलीज के पहले दिन 48.35 करोड़ की कमाई की थी।

वहीं फिल्म ने दूसरे दिन 25.75 करोड़, तीसरे दिन 34.3 करोड़ और चौथे दिन 42.2 करोड़ की कमाई की है।

रजनीकांत की फिल्म Jailer अब तक कुल 175.60 करोड़ की कमाई कर चुकी है।

मेगा स्टार चिरंजीवी की फिल्म 'भोला शंकर' अब तक कुल 28.40 करोड़ की कमाई कर चुकी है।

फिल्म 'भोला शंकर' ने पहले दिन 16.25 करोड़, दूसरे दिन 5.05, तीसरे दिन 5.1 करोड़ और चौथे दिन अभी तक 2 करोड़ का बिजनस कर चुकी है।

















