'कोई भी लड़की मीडिया में आने के लिए नहीं करती ऐसा', जानें #MeToo पर बॉलीवुड की क्या है राय
By पल्लवी कुमारी | Updated: October 13, 2018 19:54 IST2018-10-13T19:54:55+5:302018-10-13T19:54:55+5:30

ट्विंकल खन्ना ने कहा था- 'यौन शोषण की कई घटनाओं के बारे में सुनकर हैरान हूं और इन महिलाओं ने जो कुछ भी झेला है उसके बारे में सुनना बहुत दुखद है।'

आमिर खान ने कहा- ''हम यौन उत्पीड़न के किसी भी मामले की निंदा करते हैं। इसके साथ ही ऐसे मामलों में झूठे आरोपों की भी बराबर निंदा करते हैं।

अदिती राव हैदरी ने कहा- #MeToo पर वही लोग ज्यादा ज्ञान दे रहे हैं, जो ऐसे काम करते हैं।

अजय देवगन ने कहा- मैं ये सब बातें सुनकर हैरान और दुखी भी हूं।

ऋतिक रोशन ने कहा- 'मेरे लिए ऐसे किसी भी शख्स के साथ काम करना असंभव है जो गंभीर दुर्व्यवहार का दोषी हो।'

ऋचा चड्ढा ने कहा- कोई भी लड़की लाइमलाइट और मीडिया में आने के लिए ऐसे आरोप नहीं लगाती तो आप #MeToo को लेकर ऐसे सवाल ना उठाए।

अक्षय कुमार #MeToo के विरोध में फिल्म हाउस फुल-4 को करने से मना कर दिया है।

















