Gadar 2 Box Office Day 7: सात दिनों में 300 करोड़!, गदर 2 की बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई
By संदीप दाहिमा | Updated: August 18, 2023 13:10 IST2023-08-18T13:10:41+5:302023-08-18T13:10:41+5:30

बॉक्स ऑफिस पर सनी देओल की फिल्म ने पहले हफ्ते में रिकॉर्डतोड़ कमाई कर डाली है।

गदर 2 का सातवें दिन का कलेक्शन सामने आ गया है, फिल्म ने सातवें दिन 23.28 करोड़ की कमाई की है।

फिल्म ने पहले हफ्ते में अब तक 284.63 करोड़ की कमाई कर डाली है, फिल्म 300 करोड़ के बेहद पास है।

'गदर 2' की वर्ल्डवाइड कमाई की 369 करोड़ है, मेकर्स को फिल्म से काफी उम्मीदें हैं।

अनिल शर्मा के डायरेक्शन में बनी 'गदर 2' को दर्शकों का बेहद प्यार मिल रहा है।

फिल्म में अमीषा संग सनी देओल का रोमांस और तारा सिंह का एक्शन दर्शकों को पसंद आ रहा है।

















