इरफान खान की कारवां का 'छोटा सा फासना' गाना हुआ रिलीज़, देखें तस्वीरें
By ललित कुमार | Updated: July 11, 2018 12:46 IST2018-07-11T12:46:54+5:302018-07-11T12:46:54+5:30

इरफान खान और दुलकर सलमान की फिल्म कारवां का 'छोटा सा फासना' गाना रिलीज़ कर दिया गया है।

इरफान खान और दुलकर सलमान की फिल्म कारवां का 'छोटा सा फासना' गाना रिलीज़ कर दिया गया है।

इस गाने में फिल्म की पूरी स्टारकास्ट इरफान खान, दुलकर सलमान और मिथिला पालकर नजर आ रहे हैं।

बता दें फिल्म के इस गाने को अरिजीत सिंह ने गया है।

और इस गाने को अनुराग साइकिया ने कंपोज किया है।

इस फिल्म का ट्रेलर पहले ही रिलीज़ किया जा चुका है।

दुलकर सलमान इस फिल्म से बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं।

गाने में दलकीर सलमान और इरफान खान एक डेडबॉडी को लेकर सफर पर निकलते हैं।

मिथिला पालकर भी इस फिल्म से ही बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं।

फिल्म 3 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।

















