बेटे बॉबी देओल संग नजर आईं धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर, देखें खास फोटो

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: December 31, 2019 14:49 IST2019-12-31T14:49:45+5:302019-12-31T14:49:45+5:30

Next

हाल ही में धर्मेंद्र के बेटे बॉबी देओल अपने परिवार के साथ डिनर पर गए

उनके साथ उनकी पत्नी तान्या और मां प्रकाश कौर भी थीं

ये देओल परिवार के वो दो सदस्य हैं जो इंडस्ट्री की चमक से खुद को दूर ही रखते हैं

प्रकाश कौर एक्टर धर्मेंद्र की पहली पत्नी हैं. धर्मेंद्र ने प्रकाश कौर से साल 1954 में शादी की थी

प्रकाश कौर लाइमलाइट से हमेशा दूर रहती हैं, उन्हें चुनिंदा मौकों पर ही स्पॉट किया जाता है

बॉबी देओल पिछली बार फिल्म हाउसफुल 4 में अक्षय कुमार और रितेश देशमुख के साथ नजर आए थे