Birthday special: कुछ ऐसी है बॉबी देओल की पर्सनल लाइफ, देखें तस्वीरें
By कोमल बड़ोदेकर | Updated: January 28, 2018 10:12 IST2018-01-27T17:50:43+5:302018-01-28T10:12:35+5:30

बादल, बरसात जैसी कई सुपरहिट फिल्में दे चुके बॉबी की पर्सनल लाइफ के बारे में कम ही लोग जानते हैं।

साल 1977 में बॉबी अपने पापा धर्मेंद्र की फिल्म ‘धरम-वीर’ में नजर आ चुके थे।

बरसात, सोल्जर जैसी ब्लॉकबस्टर मूवी देने वाले बॉबी देओल 90 के दशक में टॉप हीरो में शुमार थे।

बॉबी और तान्या की शादी को अब 22 साल हो चुके हैं, उन्होंने 30 मई 1996 में शादी की।

एक प्रोग्राम के दौरान अपने पिता धर्मेंद और बिग ब्रदर सनी पाजी के साथ कूल लुक देते बॉबी।

पिता धर्मेंद्र, मां प्रकाश कौर और भाई सनी देओल के साथ कुछ इस अंदाज में पोज देते हुए बॉबी देओल।

















