Bigg Boss 13: मां ने मनाया रश्मि देसाई का जन्मदिन, बेटी के लिए गाया गाना, देखें बर्थडे की तस्वीरें

By संदीप दाहिमा | Updated: February 12, 2020 20:05 IST2020-02-12T20:05:03+5:302020-02-12T20:05:03+5:30

Next

इस समय टीवी सीरियल 'बिग बॉस 13' में रश्मि देसाई अपने गेम को लेकर चर्चा में बनी हुईं हैं।

हाल ही में घर के बाहर रश्मि की मां ने उनका बर्थडे सेलिब्रेट किया है।

इस बर्थडे सेलिब्रेशन का वीडियो रश्मि देसाई की इंस्टाग्राम स्टोरी में पोस्ट किया गया है।

वीडियो में रश्मि की मां ने उनके लिए गाना भी गाया है, 'एक हज़ारों में'।

रश्मि देसाई का जन्म 13 फरवरी 1986 को हुआ था।

एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने टीवी सीरियल 'उतरन' से फैंस के दिलों में अपनी अलग ही जगह बना ली।

टीवी सीरियल 'उतरन' में रश्मि देसाई ने तपस्या ठाकुर का किरदार निभाया था, जिसको फैंस ने बेहद पसंद किया।