'बेवफा ब्यूटी' बनकर उर्मिला मातोंडकर ने दिखाया अपना जलवा, देखिए गाने की तस्वीरें

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: March 22, 2018 13:08 IST2018-03-22T13:08:27+5:302018-03-22T13:08:27+5:30

Next

लीजिए इरफान खान की फिल्म ब्लैकमेल का एक और गाना रिलीज हो चूका है।

बता दें इस गाने में उर्मिला मातोंडकर करीब 10 साल बाद कमबैक कर रही हैं।

फिल्म 'ब्लैकमेल' के 'बेवफा ब्यूटी' गाने में उर्मिला कमाल लग रही हैं।

बता दें इससे पहले भी उर्मिला 'छम्मा छम्मा' गाने पर डांस करके जादू बिखेर चुकी हैं।

इस गाने को अमित त्रिवेदी ने कंपोज किया है।

बात करें इस गाने की तो पावनी पांडेय ने इस गाने में अपनी आवाज़ दी है।

इस गाने में उर्मिला के मूव्स को देखकर कोई भी उनपर फिदा हो सकता है।

इस फिल्म में इरफान खान के अलावा दिव्या दत्ता, कीर्ति कुलहारी और अरुणोदय सिंह भी लीड रोल में हैं।

उर्मिला की आखिरी बार फिल्म 'एमी' में साल 2008 में आई थी।

इरफान की यह फिल्म 6 अप्रैल को रिलीज हो रही है।