Anupamaa: बरखा का हाथ पकड़ेगी अनुपमा, कौन लेगा समर की शादी की जिम्मेदारी
By संदीप दाहिमा | Updated: April 15, 2023 13:22 IST2023-04-15T13:19:36+5:302023-04-15T13:22:29+5:30

टीवी सीरियल अनुपमा ने आप ने देखा की कैसे शाह हाउस में समर और डिंपी की शादी को लेकर हंगामा हो रहा है। (फोटो- इंस्टाग्राम)

बा समर और डिंपी की शादी के खिलाफ हो जाती है और कहती है की घर में कौन इन दोनों की शादी की जिम्मेदारी लेगा। (फोटो- इंस्टाग्राम)

शादी की जिम्मेदारी को लेकर कोई सामने नहीं आता जिसके बाद बा अनुपमा को फोन करती है। (फोटो- इंस्टाग्राम)

अनुपमा फोन कर सबको समझाती है और कहती है की वो ये जिम्मेदारी नहीं ले सकती। (फोटो- इंस्टाग्राम)

ये सुनकर सभी हैरान रह जाते हैं, अनुपमा कहती है अगर किसी को मां से मिलने का मन हो तो वो आ सकता है मगर वो शाह हाउस नहीं आएगी। (फोटो- इंस्टाग्राम)

इधर बरखा अनुपमा का सामान लेकर उसके घर पहुंच जाती है, प्रोमों में दिखाया जा रहा है की अनुपमा बरखा का हाथ पकड़ लेती है और सामान वापस पे जाने के लिए कहती है, बरखा कहती नजर आती है की तुम खुद अनुज से बात कर लो। (फोटो- इंस्टाग्राम)

















