अनुज मारेगा माया को जोरदार थप्पड़, अनुपमा के जाने के बाद डिंपी चलेगी ये चाल
By संदीप दाहिमा | Updated: June 29, 2023 15:04 IST2023-06-29T15:04:52+5:302023-06-29T15:04:52+5:30

'अनुपमा' के आने वाले एपिसोड में आपको देखने को मिलने वाला है की अनुज कपाड़िया माया को जोरदार थप्पड़ मरेगा। (फोटो- इंस्टाग्राम)

अनुपमा जाने से पहले कपाड़िया हाउस जाती है और अनुज आरती की थाली लेकर आता है। (फोटो- इंस्टाग्राम)

इतने में माया अनुज की आरती की थाल फेंक देती है और अनुपमा को अनुज का पीछा करने का आरोप लगाती है और अनुपामा को श्राप देती है। (फोटो- इंस्टाग्राम)

ये सब सुनकर अनुज गुस्से में माया को जोरदार थप्पड़ लगाता है। (फोटो- इंस्टाग्राम)

इधर शाह हाउस में डिंपी अधिक को पाखी के खिलाफ भड़काती है और कहती है की अनुपमा के जाने के बाद वो पाखी को और उनके घरवालों को सबक सिखाएगी। (फोटो- इंस्टाग्राम)

















