बेटी की पेंटिंग के लिए एक लाख रुपये देने पर फराह खान ने अभिषेक बच्चन को कहा शुक्रिया, यूं जताई खुशी
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: April 28, 2020 12:30 IST2020-04-28T12:30:06+5:302020-04-28T12:30:06+5:30

कई सेलेब्स अब इन बेसहारा जानवरों की मदद के लिए आगे आए हैं

फिल्मकार फराह खान भी शामिल हैं और वो अपने बच्चों के साथ मिलकर फंड इकट्ठा कर रही हैं

अभिषेक बच्चन ने कोविड-19 महामारी की इस घड़ी में सड़कों पर रहने वाले पालतू पशुओं की देखभाल करने के मद्देनजर फराह खान की बेटी की एक नेक पहल में अपना योगदान दिया है

अभिषेक ने इस काम के लिए एक लाख रुपये की राशि का सहयोग प्रदान किया है, जिसके लिए फराह ने उन्हें धन्यवाद कहा है

फराह की बेटी इनाया (12 साल) ने बिक्री के लिए पालतू जानवरों की कुछ तस्वीरों को अपने हाथों से बनाकर इस पहल की शुरूआत की थी

इससे मिलने वाली राशि का उपयोग इन बेजुबानों के खाने-पीने के लिए किया जाना है

















