72 Hoorain Movie Trailer: फिल्म 72 हूरें का ट्रेलर रिलीज, देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे

By संदीप दाहिमा | Updated: June 28, 2023 16:26 IST2023-06-28T16:12:49+5:302023-06-28T16:26:26+5:30

Next

फिल्म '72 हूरें' का ट्रेलर रिलीज हो गया है।

ट्रेलर देखने से नजर आ रहा है की फिल्म में आतंकवाद और ब्रेनवॉश को दिखाया गया है।

सेंसर बोर्ड ने फिल्म '72 हूरें' पर आपत्ति थी।

यूट्यूब पर 72 Hoorain का ट्रेलर तेजी से वायरल हो रहा है।

फिल्म 7 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।