Tata Nexon: जबरदस्त परफॉरमेंस और शानदार लुक्स, ऐसी है टाटा की सब कॉम्पैक्ट एसयूवी

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: April 23, 2018 17:22 IST2018-04-23T17:22:52+5:302018-04-23T17:22:52+5:30

Next

Tata Motors देश का एक जाना माना नाम है जिसकी शुरुआत कमर्शियल व्हीकल्स से हुई थी।

लेकिन, 90 के दशक में कंपनी ने पैसेंजर कार सेगमेंट में भी कदम रख दिया था।

Tata Nexon के ज़रिए कंपनी ने पहली बार सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में कदम रखा है।

इस सेगमेंट में Nexon की टक्कर Maruti Suzuki Vitara Brezza और Ford EcoSport जैसे बड़े नामों से हैं

कार के एक्सटीरियर की तरह ही इंटीरियर में कंपनी ने उतना ही काम किया है और यूनिक एलिमेंट्स डालने की कोशिश की है।

केबिन में लगी प्लास्टिक की क्वालिटी काफी अच्छी है और बेस्ट-इन-क्लास है।

इसमें 8 स्पीकर के साथ साथ Apple CarPlay और Android Auto की सुविधा है।

इसमें कोई रफ एज नहीं है इसकी फिनिश काफी अच्छी है।

डैशबोर्ड के एक हिस्से में ग्लॉसी प्लास्टिक फिनिश दिया गया है जो इसकी खूबसूरती बढ़ाता है।

ये अपने सेगमेंट की सबसे पावरफुल डीज़ल कार है। कार में तीन ड्राविंग मोड्स दिए गए हैं जिन्हें Eco, City और Sports नाम दिया गया है।

अगर आप Tata Motors की कारों के फैन हैं तो Nexon के ज़रिए Tata Motors पर आपका विश्वास और बढ़ जाएगा।

अगर आप Tata Motors की कारों के फैन नहीं भी हैं तो Nexon यकीनन आपकी इस सोच को पूरी तरह से बदल देगी।