AutoExpo2018: MarutiSuzuki ने लॉन्च की इलेक्ट्रिक कार के कॉन्सेप्ट मॉडल e-Survivor

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: February 7, 2018 10:06 IST2018-02-07T09:54:26+5:302018-02-07T10:06:35+5:30

Next

MarutiSuzuki ने आज अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च किया है।

यह MarutiSuzuki की पहली इलेक्ट्रिक कार के कॉन्सेप्ट मॉडल है।

इस इलेक्ट्रिक कार के कॉन्सेप्ट मॉडल e-Survivor है।

कार को देखते ही किसी का भी इसे खरीदने का मैन करेगा।

ऑरेंज कलर की इस कार का लुक देखने लायक है।

AutoExpo2018 में इस कार को शोकेस किया जा चुका है।

इस कार का मॉडल भी देखने लायक है।