Maruti Suzuki की इस कार को किया ऐसा मोडिफाई, लोग देख रह गए हैरान, देखें तस्वीरें
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: February 27, 2018 14:31 IST2018-02-27T14:31:51+5:302018-02-27T14:31:51+5:30

एक वक्त था जब Maruti Suzuki 800 भारत में लोंगों के दिलों में बसती थी। इस कार को लेकर कई यादें हैं।

भारत में मोडिफाइड कारों का भी बहुत क्रेज़ है। सड़कों पर कई मोडिफाइड कारें आए दिन दिख ही जाती हैं।

जी हां, ये वाकया है शिलॉन्ग का जहां Maruti Suzuki 800 के दीवाने ने इस कार को मोडिफाई कर Ford Mustang बना दिया है।

इस मोडिफाइड मारुति सुजुकी 800 का एक वीडियो यूट्यूब पर अपलोड किया गया है।

इस कार में 796 सीसी, 3-सिलिंडर, पेट्रोल इंजन लगा था जो 37 बीएचपी का पावर और 59Nm का टॉर्क देता है।

शिलॉन्ग के इस व्यक्ति ने Maruti 800 को मोडिफाई करने के बाद कंवर्टिबल फोर्ड मस्टांग का लुक दिया है।

Ford Mustang में 5.0-लीटर Ti-VCT V8 इंजन लगा है जो 395 बीएचपी का पावर और 515Nm का टॉर्क देता है।

















