Auto Expo 2018: भारत में UM Motorcycles ने लॉन्च की UM Renegade Duty S और Ace,देखें तस्वीरें
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: February 8, 2018 14:54 IST2018-02-08T14:37:25+5:302018-02-08T14:54:08+5:30

UM Motorcycles ने स्पोर्ट्स बाइक की रेंज में Renegade Duty S और Duty Ace के दो मॉडल भारत में लॉन्च किए हैं।

यह तस्वीरें Duty Ace की हैं।

देखने यह बाइक काफी बेहद शानदार लग रही है।

UM Motorcycles ने अपनी इस बाइक में 230 सीसी का सिंगल सिलेंडर ऑइल्ड कूल इंजन दिया है।

अब इस बाइक के बारे में बात करने से पहले बता दूं यह Renegade Duty S मॉडल है।

कंपनी ने अपने दोनो ही मॉडल में फ्रंट साइट (आगे की ओर) 120/80 R17 और रियर साइड में 130/90 R15 टायर दिए हैं।

इन दोनों ही मॉडल में 10 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है।

कंपनी ने इसकी शुरूआती कीमत 1 लाख 10 हजार रुपये (एक्सशोरूम, दिल्ली) तय की है।

















