Auto Expo 2018: Hyundai के swachh can की लॉन्चिंग में इस अंदाज में पहुंचे शाहरुख खान, देखें तस्वीरें

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: February 9, 2018 12:16 IST2018-02-09T12:09:38+5:302018-02-09T12:16:42+5:30

Next

ऑटो एक्सपो 2018 के दूसरे दिन गुरवार को (8 फरवरी) हुंडई ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत अपना swachh can लॉन्च किया है।

इस मौके पर अभिनेता शाहरुख खान भी पहुंचे।

देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी हुंडई मोटर्स का कहना है।

कि वह अपनी नई कार में swachh can उपलब्ध करवाएगी, जिससे कहीं न कहीं देश को साफ-सुथरा रखने में मदद मिलेगी।

इससे पहले कंपनी ने इस संदर्भ में एक रिसर्ज भी करवाया था।

जहां कई लोगों ने कहा कि उन्हें कार के अंदर ही एक ढंका हुआ डस्टबिन मिलना चाहिए।

जिससे वह बाहर कचरा न फेंक सकें, जिसके बाद कंपनी ने इसे बनाने का फैसला लिया।

कंपनी 1 मार्च 2018 से अपनी सभी कारों में इसे मुहैया करवाएगी।

आगे की स्लाइड पर क्लिक करके आप शाहरुख खान की तस्वीरों को देख सकतें है।