नई MINI Countryman ने दी भारत में दस्तक, देखें इस स्टाइलिश कार की तस्वीरें
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: May 3, 2018 16:09 IST2018-05-03T16:09:52+5:302018-05-03T16:09:52+5:30

मशहूर लग्ज़री कार कंपनी MINI ने आज भारत में सेकेंड-जेनेरेशन MINI Countryman को लॉन्च किया।

MINI Countryman को 2018 दिल्ली ऑटो एक्सपो में शोकेस किया गया था।

MINI Countryman की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 34.9 लाख रुपये रखी गई है।

MINI Countryman दो पेट्रोल ट्रिम - Coope S और Cooper S JCW और डीज़ल ट्रिम - Cooper SD में उपलब्ध होगी।

MINI Countryman के पेट्रोल वर्जन में 2.0-लीटर, 4-सिलिंडर पेट्रोल इंजन लगा है जो 189 बीएचपी का पावर और 280Nm का टॉर्क देता है।

वहीं, इसके डीज़ल वर्जन में 2.0-लीटर, 4-सिलिंडर डीज़ल इंजन लगा है जो 188 बीएचपी का पावर और 400Nm का टॉर्क देगा।

इन दोनों इंजन को 8-स्पीड स्टेपट्रोनिक ट्रांसमिशन से लैस किया गया है।

कार में इंफोटेनमेंट सिस्टम, MINI ड्राइविंग मोड्स, क्रूज़ कंट्रोल, पार्क असिस्टेंट, हेड-अप डिस्प्ले जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

कार में एयरबैग, ब्रेक असिस्ट, डायनेमिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, एबीएस, कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल और रन-फ्लैट टायर्स जैसे स्टैंडर्ड सेफ्

MINI Countryman की स्टालिंग काफी बोल्ड है और इसका प्रोफाइल काफी बॉक्सी है।

कार में नया ब्लैक मेश ग्रिल, नया हेडलैंप, एलईडी प्रोजेक्टर लाइट, एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट लगाया गया है।

















