लाइव न्यूज़ :

PKL 2019, UP Yoddha vs Puneri Paltan: यूपी ने पुणे पर दर्ज की 43-39 से जीत

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: October 06, 2019 8:03 PM

PKL 2019, UP Yoddha vs Puneri Paltan: मैच का पहला अंक पुणे ने अपने नाम किया, लेकिन यूपी ने दूसरे ही मिनट मैच में बराबरी कर ली।

Open in App

प्रो कबड्डी लीग-2019 में 6 अक्टूबर को यूपी योद्धा और पुणेरी पल्टन के बीच मुकाबला ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेला गया, जिसमें यूपी ने 43-39 से जीत दर्ज की।

मैच का पहला अंक पुणे ने अपने नाम किया, लेकिन यूपी ने दूसरे ही मिनट मैच में बराबरी कर ली। 5वें मिनट तक मेजबान यूपी ने मजूबत लीड अपने पक्ष में कर ली। 18वें मिनट पुणे को ऑलआउट का सामना करना पड़ा, जिसके दम पर यूपी ने पहला हाफ 29-14 से अपने नाम रखा।

यूपी को 23वें मिनट पहली बार ऑलआउट झेलने पड़ा, जहां से पुणे ने वापसी की ओर कदम बढ़ा दिए थे। पुणे की ये कोशिश सफल भी रही और इस टीम ने 37वें मिनट तक मैच में बराबरी कर ली, लेकिन यूपी ने अपनी लीड को कुछ देर में ही वापस हासिल करते हुए 4 अंकों से जीत दर्ज कर ली।

पुणेरी पल्टन:

रेडर: नितिन तोमर, दर्शन कादियान, मंजीत, पवन कुमार कादियान, अमित कुमार, इमाद निया।

डिफेंडर: शुभम शिंदे, हाजी ताजिक, गिरीश एर्नाक, सुरजीत सिंह, सतपाल, दीपक यादव, जे शाहाजी।

ऑलराउंडर: अमित कुमार, संदीप, सागर बी. कृष्णा।

यूपी योद्धा

रेडर: अंकुश, आजाद सिंह, गुलीवर सिंह, मोहम्मद मसूद करीम, मोनू गोयत, रिशांक देवाडिगा, श्रीकांत जाधव, सुरेंद्र गिल, सुरेंद्र सिंह।

डिफेंडर: आशू सिंह, आशीष नागर, नितीश कुमार, अमित, सुमित।

ऑलराउंडर: अकरम शेख, गुरदीप, मोहसेन मगशूदलूजाफरी, नरेंद्रस सचिन कुमार।

06 Oct, 19 09:51 PM

यूपी ने जीता मैच

मैच के 38वें मिनट तक यूपी ने वापसी करते हुए 2 अंकों की लीड बना दी थी। यूपी ने इस मैच को 43-39 से अपेन नाम किया।

06 Oct, 19 09:43 PM

बराबरी पर मैच

37 मिनट की समाप्ति तक पुणे ने यूपी की बराबरी कर ली है। इस वक्त मैच 36-36 के स्कोर पर है।

06 Oct, 19 09:38 PM

3 मिनट शेष

मैच खत्म होने में 3 मिनट बाकी रह गए हैं। इस वक्त तक यूपी के पास सिर्फ 1 ही अंक की लीड शेष रह गई है। मैच काफी रोमांचक बना हुआ है। यूपी 36, पुणे 35

06 Oct, 19 09:27 PM

नितीश कुमार का 5वां हाई फाइव

नितीश कुमार इस सीजन अपने 5 हाई फाइव पूरे कर चुके हैं। यूपी ने मैच के 30वें मिनट तक 33-27 से लीड अपने पक्ष में ही बना रखी है।

06 Oct, 19 09:22 PM

अंकतालिका में क्या है स्थिति

अंकतालिका पर नजर डालें, तो यूपी 19 में से 11 मैच जीतकर 63 प्वाइंट्स के साथ छठे स्थान पर है। वहीं पुणे ने 21 में से 11 मुकाबले गंवाए हैं और ये टीम 47 अंकों के साथ 8वें पायदान पर है। यूपी ने प्लेऑफ में पहले ही क्वालीफाई कर लिया है। पहले 25वें मिनट तक- यूपी 29, पुणे 25

06 Oct, 19 09:21 PM

यूपी ऑलआउट

मैच के 23वें मिनट मंजीत ने रेड में यूपी के शेष 2 खिलाड़ियों को आउट कर यूपी को ऑलआउट कर दिया। इस वक्त पुणे ने वापसी की ओर कदम बढ़ा दिए हैं। यूपी 29, पुणे 23

06 Oct, 19 09:11 PM

पहला हाफ समाप्त

पहले हाफ की समाप्ति तक यूपी ने 29-14 से लीड बना रखी है। पुणे को अगले हाफ में तेजी से यूपी की इस लीड को खत्म करना होगा।

06 Oct, 19 09:08 PM

पुणे ऑलआउट

मैच के 18वें मिनट पुणे को ऑलआउट का सामना करना पड़ा। रिशांक देवाडिगा इस सीजन अपने 50 रेड अंक भी पूरे कर चुके हैं। यूपी 27, पुणे 13

06 Oct, 19 09:07 PM

पुणे का सुपर टैकल

पुणे ने मैच के 16वें मिनट मोनू गोयत को सुपर टैकल किया। यूपी ने इस वक्त 20-12 से शानदार लीड कायम रखी है। मैच का पासा कभी भी पलट सकता है।

06 Oct, 19 09:01 PM

10 मिनट पूरे

मैच के पहले 10 मिनट में यूपी ने 15-8 से लीड बना ली है। यूपी की ओर से मोनू गोयत 4 टैकल प्वाइंट्स निकाल चुके हैं। पुणे वापसी की लगातार कोशिश कर रही है।

06 Oct, 19 08:57 PM

पुणे बुरी तरह पिछड़ा

पुणे की टीम मैच के 7वें मिनट तक 8 अंकों से पिछड़ चुकी है। यूपी के पास इस वक्त 12-4 की मजबूत लीड है।

06 Oct, 19 08:54 PM

यूपी ने बनाई लीड

मैच के 5वें मिनट तक यूपी ने 7-3 से मजबूत लीड बना ली है। पुणे ऑलआउट के करीब नजर आ रहा है।

06 Oct, 19 08:50 PM

मैच शुरू

मैच का पहला अकं पुणे ने अपने नाम कर लिया है। वहीं अगले मिनट यूपी ने भी बराबरी कर ली। यूपी 2, पुणे 2

06 Oct, 19 08:26 PM

इन पर रहेंगी नजरें:

पुणे के मंजीत 115, जबकि यूपी के श्रीकांत जाधव 123 रेड अंक टीम के लिए जुटा चुके हैं। वहीं यूपी की ओर से सुमित 65 और पुणे की तरफ से सुरजीत सिंह 58 टैकल अंक जुटा चुके हैं।

06 Oct, 19 08:17 PM

यूपी योद्धा: 

रेडर: अंकुश, आजाद सिंह, गुलीवर सिंह, मोहम्मद मसूद करीम, मोनू गोयत, रिशांक देवाडिगा, श्रीकांत जाधव, सुरेंद्र गिल, सुरेंद्र सिंह।

डिफेंडर: आशू सिंह, आशीष नागर, नितीश कुमार, अमित, सुमित।

ऑलराउंडर: अकरम शेख, गुरदीप, मोहसेन मगशूदलूजाफरी, नरेंद्रस सचिन कुमार।

06 Oct, 19 08:13 PM

पुणेरी पल्टन:

रेडर: नितिन तोमर, दर्शन कादियान, मंजीत, पवन कुमार कादियान, अमित कुमार, इमाद निया।

डिफेंडर: शुभम शिंदे, हाजी ताजिक, गिरीश एर्नाक, सुरजीत सिंह, सतपाल, दीपक यादव, जे शाहाजी।

ऑलराउंडर: अमित कुमार, संदीप, सागर बी. कृष्णा।

टॅग्स :प्रो-कबड्डीयूपी योद्धापुणेरी पल्टन
Open in App

संबंधित खबरें

अन्य खेलPKL 2024 Winner: सेमीफाइनल में पटना पाइरेट्स को हराया, हरियाणा स्टीलर्स को फाइनल में मात देकर पुणेरी पल्टन पहली बार चैंपियन

क्रिकेटWPL 2024 Theme Song: 'नहीं महलों की रानी हैं झांसी की...', वूमेन आईपीएल-2 का शानदार आगाज

क्रिकेटWPL 2024: 23 फरवरी से चौके और छक्के की बारिश, मुंबई और दिल्ली में मुकाबला, 17 मार्च को खेला जाएगा फाइनल, गुजरात जायंट्स ने इस खिलाड़ी को बनाया कप्तान, जानें

अन्य खेलPKL 2023 Pro Kabaddi League season 10: 12 शहर में आयोजन, प्रो कबड्डी लीग सीजन 10 का पूरा शेड्यूल, तारीख, समय, स्थान, सबकुछ जानिए

अन्य खेलPro Kabaddi League 2023: प्रो कबड्डी लीग सीजन 10, नीलामी के बाद सभी 12 टीमों की पूरी सूची, देखें

कबड्डी अधिक खबरें

कबड्डीPro Kabaddi League Season 10: कबड्डी लीग के 10वें सीजन में स्टार स्पोर्ट्स के साथ जुड़ा 'जोश' ऐप, आयोजन में निभाएगा अहम भूमिका

कबड्डीPKL 8: पुनेरी पल्टन ने गुजरात जायंट्स को 33-26 से शिकस्त दी, नवीन कुमार ने इतिहास रचते हुए दबंग दिल्ली को दिलाई जीत

कबड्डीPro Kabaddi League 2021: यू मुंबा और हरियाणा स्टीलर्स के बीच मैच 24-24 से बराबर रहा, तमिल थलाइवाज ने यूपी योद्धा को 39-33 से हराया

कबड्डीPro Kabaddi League 2021: गत चैम्पियन बंगाल वारियर्स ने जयपुर पिंक पैंथर्स को 31-28 से हराया, पटना पायरेट्स ने तेलुगू टाइटंस 31-30 से दी मात

कबड्डीPro Kabaddi PKL 8: हरियाणा स्टीलर्स ने गुजरात जायंट्स को 38-36 से शिकस्त दी, बेंगलुरु बुल्स ने पुनेरी पल्टन को 40-29 से हराया