लाइव न्यूज़ :

PKL 2019, UP Yoddha vs Bengaluru Bulls, Match Preview and Live Streaming: यहां देखें मैच का लाइव प्रसारण, जानिए किन पर रहेंगी निगाहें

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: October 10, 2019 8:14 PM

PKL 2019, UP Yoddha vs Bengaluru Bulls, Match Preview and Live Streaming: दबंग दिल्ली और यू मुंबा के बीच इस मैच का प्रसारण रात 8.30 बजे से स्टार नेटवर्क पर किया जाएगा।

Open in App

प्रो कबड्डी लीग-2019 में शुक्रवार (11 अक्टूबर) को दूसरा मुकाबला दबंग दिल्ली और यू मुंबा के बीच खेला जाना है। ये मैच ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेला जाएगा।

प्रदर्शन पर एक नजर: अंकतालिका पर नजर डालें, तो यूपी 21 में से 12 मैच जीतकर 69 प्वाइंट्स के साथ 5वें स्थान पर है। वहीं बेंगलुरु ने 21 में से 9 मुकाबले गंवाए हैं और ये टीम 64 अंकों के साथ छठे पायदान पर है।

इन पर रहेंगी नजरें: बेंगलुरु के पवन सेहरावत 295, जबकि यूपी के श्रीकांत जाधव 131 रेड अंक टीम के लिए जुटा चुके हैं। वहीं यूपी की ओर से सुमित 70 और बेंगलुरु की तरफ से महेंद्र सिंह 51 टैकल अंक जुटा चुके हैं।

कहां देख सकेंगे मैच: दबंग दिल्ली और यू मुंबा के बीच इस मैच का प्रसारण रात 8.30 बजे से स्टार नेटवर्क पर किया जाएगा, जबकि मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर की जाएगी। मैच से जुड़ी खबरों और लाइव अपडेट के लिए lokmatnews.in पर विजिट करें।

बेंगलुरु बुल्स:

रेडर: बंटी, लाल मेहर यादव, पवन कुमार सहरावत, रोहित कुमार, सुमित सिंह, विनोद कुमार।

डिफेंडर: मोहित सहरावत, राजू लाल चौधरी, विजय कुमार, महेंद्र सिंह, अमन, संदीप, सौरभ नंद, अजय, अमिल शेरॉन, अंकित।

ऑलराउंडर: आशीष कुमार, संजय श्रेष्ठ।

यूपी योद्धा:

रेडर: अंकुश, आजाद सिंह, गुलीवर सिंह, मोहम्मद मसूद करीम, मोनू गोयत, रिशांक देवाडिगा, श्रीकांत जाधव, सुरेंद्र गिल, सुरेंद्र सिंह।

डिफेंडर: आशू सिंह, आशीष नागर, नितीश कुमार, अमित, सुमित।

ऑलराउंडर: अकरम शेख, गुरदीप, मोहसेन मगशूदलूजाफरी, नरेंद्र सचिन कुमार।

टॅग्स :प्रो-कबड्डीयूपी योद्धाबेंगलुरु बुल्स
Open in App

संबंधित खबरें

अन्य खेलPKL 2024 Winner: सेमीफाइनल में पटना पाइरेट्स को हराया, हरियाणा स्टीलर्स को फाइनल में मात देकर पुणेरी पल्टन पहली बार चैंपियन

क्रिकेटWPL 2024 Theme Song: 'नहीं महलों की रानी हैं झांसी की...', वूमेन आईपीएल-2 का शानदार आगाज

क्रिकेटWPL 2024: 23 फरवरी से चौके और छक्के की बारिश, मुंबई और दिल्ली में मुकाबला, 17 मार्च को खेला जाएगा फाइनल, गुजरात जायंट्स ने इस खिलाड़ी को बनाया कप्तान, जानें

अन्य खेलPKL 2023 Pro Kabaddi League season 10: 12 शहर में आयोजन, प्रो कबड्डी लीग सीजन 10 का पूरा शेड्यूल, तारीख, समय, स्थान, सबकुछ जानिए

अन्य खेलPro Kabaddi League 2023: प्रो कबड्डी लीग सीजन 10, नीलामी के बाद सभी 12 टीमों की पूरी सूची, देखें

कबड्डी अधिक खबरें

कबड्डीPro Kabaddi League Season 10: कबड्डी लीग के 10वें सीजन में स्टार स्पोर्ट्स के साथ जुड़ा 'जोश' ऐप, आयोजन में निभाएगा अहम भूमिका

कबड्डीPKL 8: पुनेरी पल्टन ने गुजरात जायंट्स को 33-26 से शिकस्त दी, नवीन कुमार ने इतिहास रचते हुए दबंग दिल्ली को दिलाई जीत

कबड्डीPro Kabaddi League 2021: यू मुंबा और हरियाणा स्टीलर्स के बीच मैच 24-24 से बराबर रहा, तमिल थलाइवाज ने यूपी योद्धा को 39-33 से हराया

कबड्डीPro Kabaddi League 2021: गत चैम्पियन बंगाल वारियर्स ने जयपुर पिंक पैंथर्स को 31-28 से हराया, पटना पायरेट्स ने तेलुगू टाइटंस 31-30 से दी मात

कबड्डीPro Kabaddi PKL 8: हरियाणा स्टीलर्स ने गुजरात जायंट्स को 38-36 से शिकस्त दी, बेंगलुरु बुल्स ने पुनेरी पल्टन को 40-29 से हराया