विशाखापट्टनम में कोस्ट गार्ड के जहाज में भीषण आग लग गई। इस जहाज में कुल 29 क्रू मेंबर सवार थे। ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 28 लोगों को रेस्क्यू कर बचा लिया गया है। जबकि एक लापता है। हालांकि लापता क्रू मेंबर की तलाश जारी है। यह आग आज (12 अगस्त) सुबह करीब 11:30 बजे लगा।
आग बुझाने के लिए दमकल कर्मी पूरी मशक्कत कर रहे हैं। खबर लिखने तक करीब-करीब आग पर काबू पा लिया गया है। एएनआई न्यूज एजेंसी के मुताबिक जहाज में आग तब लगी जब यह जहाज पानी में उतारा गया। इस जहाज में कोस्ट गार्ड के 29 मेंबर सवार थे।
आग लगने के कारण सोमवार को यहां ‘कोस्टल जगुआर’ पोत नष्ट हो गया। चालक दल के सदस्यों ने समुद्र में कूदकर खुद को बचाया। जहाज पर सवार 29 सदस्यों में से 28 को बचा लिया गया है और एक लापता व्यक्ति की तलाश जारी है।
एक रक्षा विज्ञप्ति के मुताबिक सुबह साढ़े 11 बजे जहाज पर तेज विस्फोट हुआ और इससे तेज धुआं उठा। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है। इलाके में मौजूद तटरक्षक बल के एक अन्य जहाज ‘रानी रासमणि’ को बचाव अभियान से समन्वय करने के लिए भेजा गया। इस पोत ने आग से प्रभावित जहाज के सदस्यों को बचाया।
जानकारी के मुताबिक जहाज में आग लगने के बाद मौजूद क्रू मेंबर पानी में कूद गए। इंडियन कोस्ट गार्ड ने 28 मेंबर को बचाया लिया है। जबकि एक मेंबर अभी भी गायब है। हालांकि आग लगने की वजह अभी पता नहीं चल पाया है।