मुजफ्फरनगर, चार दिसंबर उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में शनिवार को कार नहर में गिरने के बाद 30 वर्षीय महिला की मौत हो गई जबकि उसका पति घायल हो गया। घायल व्यक्ति भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय नेता संजय धीमान का भाई है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि घटना चरथावल थानांतर्गत चोकदा गांव में हुई जब पति-पत्नी विवाह समारोह से लौट रहे थे।
पुलिस ने बताया कि सचिन इलाज के लिये एक अस्पताल ले जाया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।