ईटानगर, 28 जनवरी अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने बृहस्पतिवार को कहा कि पंचायती राज संस्थाओं को "सही मायनों में" शक्तियां मिलने की प्रक्रिया विधानसभा के आगामी बजट सत्र के साथ शुरू होगी और अब राज्य को आत्मनिर्भर बनाने की जिम्मेदारी स्थानीय निकायों पर है।
मुख्यमंत्री यहां अरुणाचल प्रदेश पंचायती राज-विजन 2026 पर तीन दिवसीय कार्यशाला के उद्घाटन समारोह में बोल रहे थे।
मुख्यमंत्री ने राज्य में जल विद्युत, पर्यटन, कृषि, बागवानी, खानों और खनिजों की संभावनाओं का उल्लेख करते हुए कहा, ‘‘हमारे पास यह मौजूद है। इतनी अधिक संभावनाओं के साथ यह सबसे बेहतर समय है कि हम पूरी तरह से केवल केंद्र सरकार पर निर्भर न रहें और अपने पैरों पर खड़ा हो सकें।"
उन्होंने कहा कि यह तभी हासिल किया जा सकता है जब नागरिक ईमानदारी से अपना काम करके इसमें अपना सकारात्मक योगदान दें।
खांडू ने कहा, "जमीनी नेताओं के रूप में, आपका काम अपने जिला और ग्राम के लिए सोचना और काम करना है। यदि आप अपने काम में सच्चे, ईमानदार,और दृढ़ हैं, तो प्रत्येक ग्राम, ज़िला और हमारा राज्य हमारे देश के साथ विकसित होगा।"
उन्होंने पंचायत के नेताओं से "दलगत राजनीति" से ऊपर उठने और अपने जिलों और ग्रामों के लिए मिलकर काम करने का आह्वान किया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।