लाइव न्यूज़ :

बंगाल में 20 महीने बाद कक्षा 9-12 के लिए स्कूल से फिर से खुले

By भाषा | Updated: November 16, 2021 20:02 IST

Open in App

कोलकाता, 16 नवंबर पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के कारण करीब 20 महीने तक बंद रहने के बाद मंगलवार को पश्चिम बंगाल में कक्षा नौ से 12 वीं तक के स्कूल दोबारा खुल गये ।

राज्य के शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु ने कहा कि जूनियर और मिडिल स्कूलों के छात्रों के लिए कक्षाएं फिलहाल ऑनलाइन मोड में जारी रहेंगी ।

उन्होंने कहा कि धीरे-धीरे सभी विद्यार्थियों को कक्षाओं में वापस लाने के प्रयास जारी हैं।

उन्होंने यहां विधानसभा में अपने कक्ष में संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘हम मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की इच्छा के अनुसार स्कूलों को फिर से खोलने में सक्षम होने से खुश हैं।’’

बसु ने कहा कि शिक्षण संस्थानों को फिर से खोलने से पहले स्कूलों की सफाई, शिक्षकों और कर्मचारियों के टीकाकरण सहित सभी सावधानियां बरती गयी है।

उन्होंने कहा कि स्कूलों में छात्रों के बैठने की व्यवस्था सहित सभी कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है ताकि सामाजिक मेल जोल की दूरी का पालन किया जा सके ।

मंत्री ने कहा, ‘‘हम स्थिति की समीक्षा करने के बाद चरण-दर-चरण (छोटी कक्षा के छात्रों को स्कूलों में जाने की अनुमति पर) निर्णय लेंगे।’’

माध्यमिक और उच्च माध्यमिक वर्गों के लिए अलग-अलग समय में कक्षाएं आयोजित करने के लिए राज्य सरकार द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार छात्र सुबह से पश्चिम बंगाल में स्कूल के गेट पर कतारों में खड़े थे ।

यह व्यवस्था कोविड-19 के प्रसार को रोकने के मद्देनजर मेल जोल को कम करने के लिए थी।

शिक्षकों और कर्मचारियों ने छात्र तथा छात्राओं का स्कूल में स्वागत करते हुये उन्हें सेनिटाइज़र दिया और उनके तापमान की जांच की और उन्हें पूरे स्कूल समय में हर समय मास्क पहनने की सलाह दी गयी।

बसु ने पहले कहा था कि किसी भी छात्र को प्रत्यक्ष कक्षाओं में शामिल होने के लिए मजबूर नहीं किया जाएगा और यह उन पर और उनके माता-पिता पर निर्भर है कि वे इस बारे में फैसला करें।

कुछ माता-पिता प्रत्यक्ष कक्षाओं के लिए स्कूलों को फिर से खोले जाने पर खुश थे । हालांकि, उन्होंने आशंका व्यक्त की कि क्या उनके बच्चे कोविड सुरक्षा के दिशा-निर्देशों का पालन करेंगे, क्योंकि छात्र बहुत लंबे समय के बाद कक्षाओं में एक साथ बैठे होंगे।

महामारी के प्रसार की रोकथाम के लिये केंद्र सरकार द्वारा देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा के बाद मार्च, 2020 में शैक्षणिक संस्थानों को प्रत्यक्ष कक्षाओं के लिए बंद कर दिया गया था।

हालांकि बाद में लॉकडाउन हटा लिया गया, लेकिन राज्य में महामारी की स्थिति के कारण स्कूल और कॉलेज बंद रहे।

प्रदेश में कॉलेज और विश्वविद्यालय भी मंगलवार को प्रत्यक्ष कक्षाओं के लिये खोले गये । हालांकि, इनमें से कुछ संस्थानों के अधिकारियों ने कहा है कि विभिन्न संकायों के लिए अलग-अलग दिन निर्धारित किए जाएंगे ताकि परिसरों में भीड़ और मेल जोल कम हो सके।

दक्षिण कोलकाता के एक निजी स्कूल की छात्रा सोहिनी मुखर्जी ने कहा, ‘‘मैं इतने लंबे समय के बाद स्कूल में वापस आकर रोमांचित हूं, ऑनलाइन बातचीत करना कभी भी दोस्तों और शिक्षकों से आमने-सामने बात करने जितना अच्छा नहीं हो सकता।’’

उत्तरी कोलकाता में एक सरकारी स्कूल के शिक्षक ने कहा, ‘‘यह बहुत अच्छा लगता है कि बच्चे स्कूल में हमारे बीच वापस आ जाएंगे; हमारे जैसे संस्थानों में, ऑनलाइन कभी भी आमने-सामने बातचीत के बराबर विकल्प नहीं हो सकता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘छात्रों से कहा गया है कि वे अपना टिफिन साझा न करें और सामाजिक दूरी के मानदंडों का पालन करें।’’

कक्षा नौ के एक छात्र के पिता पार्थ बिस्वास ने कहा, ‘‘हालांकि मैंने अपने बेटे को मानदंडों का पालन करने के लिए कहा है, लेकिन मैं वास्तव में नहीं जानता कि वे कितने समय तक ऐसा करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतकौन हैं मोहम्मद मुकिम?, सोनिया गांधी को पत्र लिखकर ओडिशा कांग्रेस अध्यक्ष भक्त चरण दास के नेतृत्व पर उठाए सवाल

क्रिकेटICC T20 World Cup 2026: जानिए टिकट रिलीज़ की तारीख, कीमत, कैसे बुक करें और भी बहुत कुछ

भारतDelhi Riots Case: उमर खालिद को बहन की शादी में शामिल होने के लिए 2 हफ़्ते की अंतरिम ज़मानत मिली

क्राइम अलर्टअरुणाचल प्रदेश: खाई में ट्रक, तिनसुकिया के 14 लोगों की मौत और 7 घायल

भारतकफ सिरपः एसटीएफ की गिरफ्त में अभिषेक और शुभम, 15 दिन से तलाश कर रहे थे अधिकारी, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश में भेजते थे दवा

भारत अधिक खबरें

भारततमिलनाडु, गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश और अंडमान और निकोबार में बढ़ी SIR की समयसीमा, चुनाव आयोग का बड़ा फैसला

भारतपश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने SIR के खिलाफ महिलाओं को सीधे भड़काया, कहा- 'आपके पास किचन के औजार हैं'

भारतछत्तीसगढ़ ट्रेन दुर्घटना जांच: परीक्षा में फेल और ट्रेन चलाते समय फोन पर लेता था जानकारी?, रेलवे ने अयोग्य लोको पायलट को किया नियुक्ति, 12 की मौत और 19 यात्री घायल

भारतनगर निगम चुनाव से पहले अमित शाह से मिले महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष रविंद्र चव्हाण, सीएम देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बीच चर्चा की जानकारी

भारतबिहार चुनाव में हार के बाद राजद में भगदड़, पूर्व सांसद और विजय कृष्ण ने दिया इस्तीफा, लालू प्रसाद यादव को लिखा भावुक पत्र