एक ऑटो ड्राइवर ने संकल्प लिया है कि अगर पुलवामा में आतंकी हमले का बदला लिया गया तो इसके बाद एक महीने तक उनके ऑटो में बैठने वाली किसी सवारी से वे कोई किराया नहीं लेंगे. पंजाब में अबोहर के रहने वाले अनिल कुमार इन दिनों चंडीगढ़ के मौली जागरां गांव में रहते हैं.
ऑटो चला कर अपने परिवार का पेट पाल रहे अनिल कुमार पुलवामा में आतंकी हमले में 40 जवानों के शहीद होने की घटना से बेहद दुखी हैं. पुलवामा हमले के फौरन बाद अनिल ने एक पोस्टर बनवाया और इसे अपने ऑटो पर चिपका दिया. पोस्टर पर लिखा है कि आतंकी हमले में शहीद जवानों की शहादत का जिस दिन बदला ले लिया जाएगा, उस दिन से उनका ऑटो एक महीने तक चंडीगढ़ में मुफ्त सवारियां उठाएगा.
इस दौराम किसी सवारी से कोई पैसा नहीं लिया जाएगा. पोस्टर पर उसने अपना मोबाइल नंबर भी लिखा है. उधर, सेना के एक जवान गुलाब सिंह भी इन दिनों अपने स्कूटर पर करतब दिखा कर युवा वर्ग में देशभक्ति का जज्बा जगा रहे हैं. जम्मू-कश्मीर में कुंजवानी के रहने वाले गुलाब सिंह इस समय चंडीगढ़ में तैनात हैं.
स्कूटर पर अपने करतबों के जरिए वे जहां युवाओं को राष्ट्रहित का संदेश देते हैं, वहीं बच्चों का मनोरंजन भी करते हैं. कई अवार्ड जीत चुके गुलाब सिंह स्कूटर चलाते समय अपने दोनों हाथ फैला कर अपनी अद्भुत प्रतिभा का परिचय देते हैं. दौड़ते स्कूटर पर कभी वे तिरंगे को सलामी देते हैं तो कभी दोनों हाथों में तिरंगा झंडा लेकर लोगों का अभिवादन करते हैं.