कर्नाटक: "भाजपा ने चुनावी फायदे के लिए पहले 'पुलवामा' का इस्तेमाल किया, अब 'भगवान राम' का प्रयोग कर रही है", मंत्री डी सुधाकर का हमला

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: December 31, 2023 11:10 AM2023-12-31T11:10:24+5:302023-12-31T11:16:46+5:30

सिद्धारमैया सरकार के मंत्री दशरथैया सुधाकर ने भाजपा ने पिछला लोकसभा चुनाव जीतने के लिए पुलवामा का सहारा लिया। इस बार वो राम मंदिर की आड़ में चुनाव की तैयारी कर रही है।

Karnataka: "BJP is using 'Pulwama' and 'Lord Ram' for electoral gains", attacks Congress leader D Sudhakar | कर्नाटक: "भाजपा ने चुनावी फायदे के लिए पहले 'पुलवामा' का इस्तेमाल किया, अब 'भगवान राम' का प्रयोग कर रही है", मंत्री डी सुधाकर का हमला

फाइल फोटो

Highlightsसिद्धारमैया सरकार के मंत्री दशरथैया सुधाकर ने भाजपा पर किया जबरदस्त हमला उन्होंने कहा कि भाजपा ने पिछला लोकसभा चुनाव जीतने के लिए पुलवामा का सहारा लिया थामंत्री दशरथैया सुधाकर ने कहा कि भाजपा इस बार राम मंदिर की आड़ में चुनावी रणनीति बना रही है

चित्रदुर्ग: कर्नाटक के सिद्धारमैया सरकार में योजना एवं सांख्यिकी मंत्री दशरथैया सुधाकर ने केंद्र में सत्ता की अगुवाई कर रही भारतीय जनता पार्टी पर जबरदस्त हमला करते हुए आरोप लगाया कि पिछले लोकसभा चुनाव में उसने राजनीतिक लाभ के लिए पुलवामा में हुई घटना का फायदा उठाया था और अब 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले अयोध्या में भगवान राम के मंदिर के उद्घाटन के बहाने भी ऐसा करने की रणनीति बना रही है।

समाचार एजंसी एएनआई के अनुसार मंत्री सुधाकर ने कहा, "बीजेपी सरकार ने पिछले लोकसभा चुनाव में वोट हासिल करने के लिए पुलवामा आतंकी हमले का इस्तेमाल किया और इस बार वो भगवान राम की तस्वीर पकड़ रही हैं।"

चित्रदुर्ग में मीडिया कर्मियों से बात करते हुए सुधाकर ने कहा, "अयोध्या राम मंदिर का उद्घाटन एक स्टंट है। लोग मूर्ख नहीं हैं। हमें दो बार मूर्ख बनाया गया है। मुझे विश्वास है कि हम तीसरी बार मूर्ख नहीं बनेंगे।"

उन्होंने आगे कहा, "यह सच है कि राम मंदिर का उद्घाटन लोकसभा चुनाव की पृष्ठभूमि में है। विधायक रघुमूर्ति और मैंने राम मंदिर के लिए धन का योगदान दिया। हमने पहले भी ईंटें दी हैं।"

सुधाकर ने इस बात पर जोर दिया कि राम सभी के लिए भगवान हैं और उन्होंने मंदिर के उद्घाटन को चुनावी अवधि के दौरान कराने को एक नौटंकी बताया।

उन्होंने कहा, "भाजपा वोट हासिल करने के लिए भारत की धार्मिक मान्यताओं का इस्तेमाल कर रही है। पिछले चुनाव में राम मंदिर कहां था?"

Web Title: Karnataka: "BJP is using 'Pulwama' and 'Lord Ram' for electoral gains", attacks Congress leader D Sudhakar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे