लाइव न्यूज़ :

सत्तारूढ़ और विपक्षी विधायकों के एक-दूसरे के खिलाफ नारेबाजी के कारण ओडिशा विधानसभा स्थगित

By भाषा | Updated: December 7, 2021 17:59 IST

Open in App

भुवनेश्वर, सात दिसंबर सत्तारूढ़ बीजू जनता दल और विपक्षी दलों - भाजपा और कांग्रेस - दोनों के सदस्य मंगलवार को ओडिशा विधानसभा में अध्यक्ष के आसन के समीप पहुंच गए और एक दूसरे के खिलाफ नारेबाजी की जिससे विधानसभा अध्यक्ष एस एन पात्रा को शाम चार बजे तक कार्यवाही स्थगित करने के लिए मजबूर होना पड़ा।

प्रश्नकाल के लिए सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले ही सभी दलों के सदस्य एक दूसरे के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। कालाहांडी महिला शिक्षक अपहरण और हत्या मामले में मुख्य आरोपी के साथ कथित संबंध के लिए विपक्षी भाजपा सदस्य सदन के बीचों-बीच घंटा बजाने लगे वहीं कांग्रेस सदस्यों ने नारेबाजी की और गृह राज्य मंत्री डीएस मिश्रा को हटाने और गिरफ्तार करने की मांग की।

सत्तारुढ़ बीजद सदस्य भी इसमें शामिल हो गए जब उन्होंने विपक्षी सदस्यों पर 'गंगा जल' छिड़का और अपने अहंकार को त्यागकर चर्चा के लिए आने को कहा। यह पहली बार है जब ट्रेजरी बेंच के सदस्यों ने सदन के बीचों-बीच प्रदर्शन किया।

सदन में घंटे की आवाज और नारों की गूंज के कारण, अध्यक्ष ने बीजद सदस्यों सहित अन्य सदस्यों से अपनी सीटों पर लौटने की बार-बार की अपनी अपील का असर न होने के बाद कार्यवाही स्थगित कर दी।

यह लगातार छठे दिन है जब विधानसभा अध्यक्ष द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में कोई नतीजा नहीं निकलने के बाद कार्यवाही स्थगित कर दी गई।

अध्यक्ष ने महिला शिक्षिका हत्याकांड पर विधानसभा में स्थगन प्रस्ताव की स्वीकार्यता पर चर्चा के लिए कांग्रेस का नोटिस स्वीकार कर लिया था। संसदीय कार्य मंत्री बी के अरुखा मुख्यमंत्री की ओर से बहस का जवाब देने वाले थे, जो गृह विभाग के प्रभारी भी हैं। लेकिन सदन की कार्यवाही शाम चार बजे तक स्थगित होने के कारण चर्चा नहीं हो सकी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टअरुणाचल प्रदेश: 1,000 फुट गहरी खाई में ट्रक, सवार थे 22, 18 की मौत, 3 लापता और 1 जीवित

क्रिकेटIND vs SA, 2nd T20I: टीम इंडिया में कोई चेंज नहीं, दक्षिण अफ्रीका ने किए ये 3 बदलाव, टॉस जीतकर भारत पहले करेगी गेंदबाजी

भारतवन और पुलिस विभाग में 3-3 और अन्य विभागों में 2 प्रतिशत आरक्षण लागू, खिलाड़ियों को मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने दिया तोहफा

क्रिकेटICC T20 World Cup 2026: टी20 वर्ल्डकप में भारत-पाकिस्तान मैच की टिकट प्राइस का हुआ खुलासा, 15 फरवरी को कोलंबो में होगा महामुकाबला

भारतकौन हैं मोहम्मद मुकिम?, सोनिया गांधी को पत्र लिखकर ओडिशा कांग्रेस अध्यक्ष भक्त चरण दास के नेतृत्व पर उठाए सवाल

भारत अधिक खबरें

भारतDelhi Riots Case: उमर खालिद को बहन की शादी में शामिल होने के लिए 2 हफ़्ते की अंतरिम ज़मानत मिली

भारतकफ सिरपः एसटीएफ की गिरफ्त में अभिषेक और शुभम, 15 दिन से तलाश कर रहे थे अधिकारी, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश में भेजते थे दवा

भारततमिलनाडु, गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश और अंडमान और निकोबार में बढ़ी SIR की समयसीमा, चुनाव आयोग का बड़ा फैसला

भारतपश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने SIR के खिलाफ महिलाओं को सीधे भड़काया, कहा- 'आपके पास किचन के औजार हैं'

भारतछत्तीसगढ़ ट्रेन दुर्घटना जांच: परीक्षा में फेल और ट्रेन चलाते समय फोन पर लेता था जानकारी?, रेलवे ने अयोग्य लोको पायलट को किया नियुक्ति, 12 की मौत और 19 यात्री घायल