जयपुर, 16 दिसंबर जयपुर के बस्सी थाना क्षेत्र में 16 वर्षीय नाबालिग किशोरी ने चार व्यक्तियों पर कथित सामूहिक दुष्कर्म और वीडियो क्लिप के जरिये उसे ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने बताया कि पीडि़ता ने इस संबंध में बुधवार को बस्सी थाना क्षेत्र में विश्वास मीणा, ताराचंद मीणा, कृष्णा मीना औश्र सचिन मीणा के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस ने बताया कि पीडि़ता ने अपनी शिकायत में बताया कि विश्वास, ताराचंद और कृष्णा ने उसे इस वर्ष जून माह में जब वह अपने खेत में थी, तो उसे सुनसान इलाके में ले जाकार उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। वहां पहले से मौजूद सचिन ने भी उसके साथ दुष्कर्म किया।
उन्होंने बताया कि पीडि़ता उस समय अपने परिजनों को घटना के बारे में नहीं बताया लेकिन हाल ही में जब आरोपियों ने उसका खेत से दोबारा अपहरण का प्रयास किया तो उसने अपनी मां को घटना के बारे में बताया जिसके बाद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया।
बस्सी थानाधिकारी सुरेन्द्र ने बताया कि पीडि़ता की मेडिकल जांच करवा ली गई है और मामले की जांच की जा रही।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।