लाइव न्यूज़ :

दिल्ली में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस, घने कोहरे के कारण लगभग 17 उड़ान रद्द, 30 उड़ानों में हुआ विलंब

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: January 16, 2024 8:36 AM

दिल्ली पर ठंड की ऐसी मार पड़ी है कि आईजीआई हवाई अड्डे से उड़ान भरने वाली लगभग 17 उड़ानों को रद्द करना पड़ा है और 30 से अधिक उड़ानों के समय में परिवर्तन करना पड़ा है। 

Open in App
ठळक मुद्देठंड के कारण दिल्ली के आईजीआई हवाई अड्डे से उड़ान भरने वाली लगभग 17 उड़ाने हुई रद्दमंगलवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया हैकम दृश्यता के कारण लगभग 30 से अधिक ट्रेनें देरी से चल रही हैं

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में मंगलवार को कड़ाके की ठंड के कारण जन-जीवन अस्त-व्यस्त दिखाई दे रहा है। दिल्ली पर ठंड के मौसम की ऐसी करारी मार पड़ी है कि इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे से उड़ान भरने वाली लगभग 17 उड़ानों को रद्द करना पड़ा है और 30 से अधिक उड़ानों के समय में परिवर्तन करना पड़ा है।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार राजधानी की न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। ठंड की चपेट में आने वाली कई यात्री अपने सामान के साथ एयरपोर्ट पर अपनी उड़ानों का इंतजार करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

इस संबंध में आईजीआई हवाई अड्डे एक यात्री ने बताया, "मेरी फ्लाइट सुबह 8:40 बजे रवाना होने वाली थी, लेकिन उसके अब सुबह 10:30 बजे रवाना होने की सूचना मिल रही है। हवाई अड्डे के अधिकारियों ने बताया है कि उड़ान में हो रही देरी का मुख्य कारण मौसम और घना कोहरा है।"

वहीं दिल्ली हवाईअड्डे ने उड़ानों में हो रही देरी के संबंध में एक एडवाइजरी जारी की, जिसमें कहा गया, "दिल्ली हवाईअड्डे पर कम दृश्यता जारी हैं। सभी उड़ान संचालन वर्तमान में सामान्य हैं लेकिन यात्रियों से अनुरोध है कि वे अद्यतन उड़ान जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें।"

कोहरे की मार केवल हवाई यात्रा पर ही नहीं बल्कि ट्रेनों पर भी पड़ी है। बताया जा रहा है कि कोहरे के कारण कम दृश्यता के कारण लगभग 30 से अधिक ट्रेनें देरी से चल रही हैं। दिल्ली के निरंकारी कॉलोनी कोहरे की घनी चादर से ढका हुआ दिखाई दे रहा है। 

इस बीच, भारतीय मौसम विभाग ने कहा कि पालम और सफदरजंग हवाई अड्डों पर 500 मीटर दृश्यता दर्ज की गई है। मौसम विभाग की ओर से बताया गया है, "दिल्ली के पालम और सफदरजंग हवाई अड्डे मंगरवार की सुबह 16 जनवरी को सुबह में 5:30 बजे 500 मीटर दृश्यता दर्ज की गई है।"

मौसम विभाग के अनुसार, जब दृश्यता 500 मीटर तक हो तो कोहरे को 'उथला' माना जाता है। 'मध्यम' कोहरा तब होता है जब दृश्यता 200 मीटर तक रहती है।चूंकि दृश्यता 50 मीटर तक होती है, इसलिए कोहरे को 'घने' की श्रेणी में रखा जाता है। जब दृश्यता 50 मीटर से नीचे पहुंच जाती है तो इसे 'बहुत घने' की श्रेणी में रखा जाता है।

इससे पहले सोमवार को, राजस्थान के श्री गंगानगर, पटियाला, अंबाला, चंडीगढ़, पालम, सफदरजंग (नई दिल्ली), बरेली, लखनऊ, बहराईच, वाराणसी, प्रयागराज और तेजपुर में इस सर्दी के मौसम में पहली बार दृश्यता 'शून्य' दर्ज की गई थी। मौसम विभाग के अनुसार तापमान जैसे ही शून्य बिंदु से नीचे चला गया बेघर लोगों ने सरकार द्वारा संचालित 'रेन बसेरों' में शरण ले ली है।

टॅग्स :मौसममौसम रिपोर्टदिल्लीहवाई जहाजकोहरा
Open in App

संबंधित खबरें

भारतDelhi Lok Sabha Election: वीकेंड पर दिल्ली हाउसफुल, मोदी-राहुल करेंगे चुनावी सभा

भारत'कोमा', 'ब्रेन हेमरेज' और फिर.., नहीं था रास्ता आसान, लेकिन दिल्ली के माधव ने CBSE 12वीं की परीक्षा में 93% लाकर.. किया नाम रोशन

भारतNaveen Jaihind On Swati Maliwal: 'स्वाति की जान खतरे में है, अरविंद केजरीवाल पर एफआईआर होनी चाहिए', स्वाति के पूर्व पति ने कहा

क्रिकेटDC Vs LSG: निकोलस पूरन ने 20 गेंदों में जड़ा अर्धशतक, दिल्ली कैपिटल्स 19 रनों से जीती

भारतSwati Maliwal: 'दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल से मिलने गईं थी स्वाति, लेकिन हुई बदसलूकी..', आप सांसद संजय सिंह का बड़ा बयान

भारत अधिक खबरें

भारतडेंगू के मामलों में वृद्धि के बीच बेंगलुरु नागरिक निकाय ने स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए पर्याप्त उपाय किए, कहा- 'घबराने की जरूरत नहीं'

भारतCongress leader Alamgir Alam: झारखंड के मंत्री और कांग्रेस नेता आलमगीर आलम अरेस्ट, ईडी ने 37 करोड़ किए थे जब्त

भारतBihar Lok Sabha Elections 2024: 5 सीट पर 20 मई को मतदान, हाजीपुर, सारण, मुजफ्फरपुर, मधुबनी और सीतामढ़ी सीट पर पड़ेंगे वोट, जानें समीकरण और 2019 में कौन रहा विजेता!

भारतAmit Shah On Arvind Kejriwal: 'उन्हें गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है, वे 22 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं', केजरीवाल पर बोले अमित शाह

भारतLok Sabha Election 2024: PM नरेंद्र मोदी से लेकर राहुल गांधी तक, इन हाई-प्रोफाइल उम्मीदवारों के पास नहीं है अपनी कार