लाइव न्यूज़ :

Lok Sabha Elections 2024: "अभी तो सिर्फ ट्रेलर है..." अमरोहा में PM मोदी ने भरी हुंकार, कहा- "यूपी में दो शहजादों की जोड़ी की शूटिंग चल रही"

By अंजली चौहान | Published: April 19, 2024 11:15 AM

Lok Sabha Elections 2024: पीएम मोदी कहते हैं, ''यूपी में एक बार फिर दो राजकुमारों वाली फिल्म की शूटिंग चल रही है जो पहले ही रिजेक्ट हो चुकी है. हर बार ये लोग यूपी की जनता से वोट मांगने निकलते हैं''

Open in App

Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को पश्चिमी यूपी के अमरोहा में जनसभा कर रहे हैं। लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के मतदान के बीच, पीएम मोदी अमरोहा में पहुंचे हुए हैं। पीएम ने रैली में जनता को अपने कार्यकाल के कामों को गिनवाया। उन्होंने कहा, "बीजेपी सरकार की पीएम विश्वकर्मा योजना और मुद्रा योजना का लाभ यहां के लोगों को भी मिल रहा है। मोदी सरकार के पिछले 10 वर्षों में क्या हुआ है? अभी तो सिर्फ ट्रेलर है, हमें उत्तर प्रदेश और देश को बहुत आगे ले जाना है।''

अमरोहा में बीजेपी उम्मीदवार के समर्थन पर रैली करने पहुंचे पीएम ने विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधा। उन्होंने बिना नाम लिए राहुल गांधी और अखिलेश यादव पर करारा तंज कसा। पीएम ने कहा, "यूपी में एक बार फिर दो शहजादों की जोड़ी की फिल्म की शूटिंग चल रही है जिसे पहले ही ठुकरा दिया गया है।"

उन्होंने कहा कि हर बार ये लोग परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण की टोकरी उठाकर यूपी की जनता से वोट मांगने निकल पड़ते हैं। अपने इस अभियान में ये लोग हमारी आस्था पर हमला करने का कोई मौका नहीं छोड़ते।  यहां से जो कांग्रेस के प्रत्याशी हैं, उन्हें तो भारत माता की जय बोलने में भी परेशानी होती है।  

अमरोहा ढोलक ही नहीं देश का डंका बजाता है: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने क्रिकेटर मोहम्मद शमी का जिक्र करते हुए कहा, "क्रिकेट वर्ल्ड कप में भाई मोहम्मद शामी ने जो कमाल किया, वो पूरी दुनिया ने देखा है।" उन्होंने खेलों में युवाओं के प्रदर्शन को देखते हुए यूपी में स्टेडियम बनवाए जाने की जानकारी दी।

गन्ना किसानों का जिक्र करते हुए बीजेपी दिग्गज नेता ने कहा कि अमरोहा में गन्ना किसान पहले भुगतान के लिए परेशान रहते थे। पहले की सरकारों में उन्हें खरीद का सही दाम नहीं मिला लेकिन बीजेपी की 10 सालों की सरकार में किसानों को गन्ने की रिकॉर्ड खरीद के साथ ही रिकॉर्ड भुगतान हो रहा है। जब सपा की सरकार थी, तो अमरोहा के गन्ना किसानों को साल में औसतन सिर्फ 500 करोड़ रुपये का भुगतान होता था।  जबकि योगी जी की सरकार में  यहां हर साल करीब 1.5 हजार करोड़ रुपये का भुगतान गन्ना किसानों को हुआ है। 

पाकिस्तान बदहाल तो दूसरी तरफ देश के 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन: सीएम योगी 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कहा, "पीएम मोदी के नेतृत्व में, हमें सुरक्षा का एक सुरक्षित वातावरण प्रदान किया गया है। हम देश में जो परिवर्तन देख रहे हैं वह अद्भुत और अभूतपूर्व है। पूरे देश से केवल एक ही आवाज सुनी जा सकती है और वह है 'फिर एक बार मोदी सरकार और अबकी बार 400 पार...''

टॅग्स :लोकसभा चुनाव 2024नरेंद्र मोदीBJP government of Uttar Pradeshअमरोहा
Open in App

संबंधित खबरें

भारतDelhi Lok Sabha Election: वीकेंड पर दिल्ली हाउसफुल, मोदी-राहुल करेंगे चुनावी सभा

भारतBihar Lok Sabha Elections 2024: 5 सीट पर 20 मई को मतदान, हाजीपुर, सारण, मुजफ्फरपुर, मधुबनी और सीतामढ़ी सीट पर पड़ेंगे वोट, जानें समीकरण और 2019 में कौन रहा विजेता!

भारतAmit Shah On Arvind Kejriwal: 'उन्हें गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है, वे 22 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं', केजरीवाल पर बोले अमित शाह

भारतLok Sabha Election 2024: PM नरेंद्र मोदी से लेकर राहुल गांधी तक, इन हाई-प्रोफाइल उम्मीदवारों के पास नहीं है अपनी कार

भारतBihar Politics News: क्या फिर से पलटी मारेंगे सीएम नीतीश!, आखिर पीएम मोदी के नामांकन कार्यक्रम क्यों किया रद्द, उठ रहे सवाल

भारत अधिक खबरें

भारतडेंगू के मामलों में वृद्धि के बीच बेंगलुरु नागरिक निकाय ने स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए पर्याप्त उपाय किए, कहा- 'घबराने की जरूरत नहीं'

भारतCongress leader Alamgir Alam: झारखंड के मंत्री और कांग्रेस नेता आलमगीर आलम अरेस्ट, ईडी ने 37 करोड़ किए थे जब्त

भारतपहली बार CAA के तहत 14 लोगों को नागरिकता प्रमाण पत्र सौंपे गए, गृह मंत्रालय ने दी जानकारी

भारतSwati Maliwal Assault Case: स्वाति मालीवाल को बीजेपी का सपोर्ट, आप सांसद संजय सिंह मिलने पहुंचे

भारतचाबहार पोर्ट डील पर अमेरिकी प्रतिक्रिया का एस जयशंकर ने दिया जवाब, US को दो टूक- 'संकीर्ण दृष्टिकोण नहीं रखना चाहिए'