Jharkhand Election 2019 Exit polls LIVE Updates: झारखंड विधानसभा चुनाव के पांचवें और अंतिम चरण की वोटिंग के बाद आए एग्जिट पोल बीजेपी की चिंता बढ़ा सकते हैं। आज तक और टाइम्स नाउ के एग्जिट पोल में स्पष्ट तौर पर बीजेपी को बड़ा झटका लगने का अंदेशा जताया गया है। वहीं, आईएएनएस-सी वोटर-एबीपी के एग्जिट पोल में किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिलने की बात कही गई है।
झारखंड में 81 विधानसभा सीटें हैं और फिलहाल यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है। विधानसभा सीटों में से 65 के लिए चार चरणों में वोटिंग हो चुकी थी जबकि 16 सीटों पर आज वोटिंग हुई। इन 16 सीटों में से सात सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए सुरक्षित हैं।
झारखंड चुनाव के नतीजे 23 दिसंबर को आएंगे। झारखंड चुनाव इस बार पांच चरणों में हुए और पहले चरण के लिए मतदान 30 नवंबर को हुआ था। झारखंड विधानसभा का कार्यकाल अगले साल पांच जनवरी को खत्म हो रहा है।
20 Dec, 19 08:39 PM
टाइम्स नाऊ के एग्जिट पोल के अनुसार कांग्रेस-जेएमएम और आरजेडी गठबंधन को 81 में से 44 सीटें मिल सकती हैं। वहीं, बीजेपी को केवल 28 सीट मिलने की उम्मीद है।
20 Dec, 19 07:44 PM
आईएएनएस-सी वोटर-एबीपी एग्जिट पोल के अनुसार बीजेपी को 28-36 सीटें मिल सकती हैं। AJSU को 3-7 सीट मिलने की उम्मीद। जेवीएम को मिल सकती है 1 से 4 सीटें। वहीं, जेएमएम-कांग्रेस-आरजेडी गठबंधन को 31 से 39 सीटें मिल सकती हैं।
20 Dec, 19 07:38 PM
आजतक-एक्सिमाय इंडिया के एग्जिट पोल के अनुसार JMM और कांग्रेस के गठबंधन को 38 से 50 सीटों का अनुमान। बीजेपी को 22 से 32 सीट का अनुमान। जेवीएम को 2-4 सीट जबकि AJSU को 3-5 सीट का अनुमान
20 Dec, 19 06:00 PM
झारखंड चुनाव- पिछली बार क्या रहे थे नतीजे
बीजेपी: 37
जेएमएम: 19
कांग्रेस: 6
जेवीएम: 8
आजसू: 5
अन्य: 6
20 Dec, 19 05:53 PM
झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: थोड़ी देर में आएंगे तमाम टीवी चैनलों के एग्जिट पोल