आगरा (उप्र), सात अक्टूबर आगरा में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मैचों पर सट्टा लगाने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस अधीक्षक (एसपी शहर) विकास कुमार ने बृहस्पतिवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि अगस्त 2021 में पुलिस ने छापा मारकर सट्टा लगाने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया था, लेकिन मुख्य आरोपी मोहम्मद युनूस फरार हो गया था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
कुमार ने बताया कि जांच में सामने आया है कि मोहम्मद युनूस चार साल से सट्टेबाजी के काम में लिप्त था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।