जम्मू, नौ नवंबर जम्मू-कश्मीर के साम्बा जिले में एक मंदिर के निकट खुदाई के दौरान हथगोला बरामद हुआ। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि बाद में हथगोले को सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय कर दिया गया।
अधिकारियों ने बताया कि गगवाल क्षेत्र में एक मंदिर के निकट निजी जमीन पर खुदाई के दौरान हथगोला बरामद हुआ और लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। इसके बाद बम निरोधक दस्ते ने क्षेत्र में पहुंचकर इसे सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय करके हादसे को टाल दिया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।