लाइव न्यूज़ :

गाजियाबाद में बुजुर्ग की पिटाई मामले में ट्विटर समेत कांग्रेस नेताओं पर FIR, धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप

By विनीत कुमार | Updated: June 16, 2021 08:37 IST

बुजुर्ग के साथ मारपीट मामले में उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में ट्विटर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। साथ ही कुछ पत्रकारों और कांग्रेस नेताओं का भी नाम इस एफआईआर में शामिल है।

Open in App
ठळक मुद्देबुजुर्ग की पिटाई के मामले में ट्विटर समेत पत्रकारों और कांग्रेस नेताओं के खिलाफ एफआईआरधार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप, मंगलवार रात गाजियाबाद पुलिस ने दर्ज की एफआईआरएक वायरल वीडिया से जुड़ा है मामला, इस मुद्दे पर राहुल गांधी के ट्वीट के बाद कल योगी आदित्यनाथ ने भी दी थी तीखी प्रतिक्रिया

नई दिल्ली: गाजियाबाद के लोनी में मुस्लिम बुजुर्ग के साथ मारपीट के मामले में पुलिस ने ट्विटर के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है। साथ ही कांग्रेस नेताओं, पत्रकार मोहम्मद जुबैर और राणा अयूब के खिलाफ भी इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई है।

पत्रकार जुबैर और अयूब के साथ एफआईआर में कांग्रेस के सलमान निजामी, शमा मोहम्मद और मकसूर उस्मानी, लेखक सबा नकवी, ऑनलाइन मीडिया ऑर्गनाइजेशन 'द वायर', ट्विटर इंक और ट्विटर कम्यूनिकेशन इंडिया प्राइवेट का नाम शामिल है।

पुलिस ने इनके खिलाफ आईपीसी की धारा 153 (दंगा भड़काना), 153 A (विभिन्न गुटों में वैमनस्य फैलाना), 295A (धार्मिक भावनाओं को भड़काना), 505, 120B (आपराधिक साजिश) और 34 के तहत केस दर्ज किया है।

ट्विटर और अन्य के खिलाफ मंगलवार रात हुई एफआईआर

ट्विटर, कांग्रेस नेताओं और पत्रकारों के खिलाफ मंगलवार रात एफआईआर दर्ज की गई। एफआईआर में कहा गया है कि इन सभी ने गलत सूचना को बिना सत्यापित किए बड़े पैमाने पर फैलाने का काम किया है।

साथ ही एफआईआर में कहा गया है कि गाजियाबाद पुलिस की ओर से मुद्दे को लेकर स्पष्टीकरण देने के बावजूद आरोपियों ने अपने ट्वीट डिलीट नहीं किए और न ही ट्विटर की ओर से ऐसा कराने का प्रयास किया गया। एफआईआर में ये भी कहा हगा है कि इन ट्वीट ने पूरी घटना को सांप्रदायिक रंग दे दिया जबकि वो सच नहीं था।

बुजुर्ग की पिटाई के मामले ने लिया सियासी रंग

गौरतलब है कि गाजियाबाद में बुजुर्ग की पिटाई के पूरे मामले ने अब सियासी रंग भी ले लिया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ओर से इस मामले में बयान के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने भी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी। उन्होंने राहुल पर सत्ता की लालच में मानवता को शर्मसार करने का आरोप लगाया।  

योगी आदित्यनाथ ने राहुल गांधी के ट्वीट पर जवाब देते हुए लिखा था, 'प्रभु श्रीराम की पहली सीख है-'सत्य बोलना' जो आपने कभी जीवन में किया नहीं। शर्म आनी चाहिए कि पुलिस द्वारा सच्चाई बताने के बाद भी आप समाज में जहर फैलाने में लगे हैं।' 

इससे पहले राहुल ने बुजुर्ग मुस्लिम व्यक्ति की पिटाई की घटना को लेकर मंगलवार को कहा था कि ऐसी क्रूरता समाज और धर्म दोनों के लिए शर्मनाक है। उन्होंने ट्वीट किया, 'मैं यह मानने को तैयार नहीं हूं कि श्रीराम के सच्चे भक्त ऐसा कर सकते हैं। ऐसी क्रूरता मानवता से कोसों दूर है और समाज व धर्म दोनों के लिए शर्मनाक है।'

गाजियाबाद: क्या है बुजुर्ग की पिटाई का पूरा मामला

दरअसल तीन दिन पहले अब्दुल समद सैफी नाम के बुजुर्ग शख्स के साथ मारपीट और जबरन उनकी दाढ़ी काटे जाने संबंधी एक वीडियो वायरल हुआ था। ऐसे आरोप लगे कि मारपीट करने वालों ने बुजुर्ग के साथ न केवल अभद्रता की बल्कि उन्हें जय श्री राम के नारे लगाने को कहा।

हालांकि, मंगलवार को गाजियाबाद पुलिस की ओर से कहा गया कि घटनाके संबंध में अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस ने साथ ही बताया कि ये कोई अचानक किया गया हमला नहीं था।

पुलिस के अनुसार आरोपियों ने सैफी को इसलिए पीटा क्योंकि उन्होंने एक ताबीज बेची थी जो आरोपियों के इच्छा के मुताबिक काम नहीं कर सकी। पुलिस ने ये भी कहा कि पीड़ित और आरोपी दोनों एक-दूसरे को पहले से जानते थे। इसी मामले पुलिस आरोपी परवेश गुज्जर समेत आदिल और कल्लू नाम के शख्स को गिरफ्तार कर चुकी है।

टॅग्स :उत्तर प्रदेशट्विटरगाजियाबादयोगी आदित्यनाथराहुल गांधीकांग्रेस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतआरोप-प्रत्यारोप में ही सीमित होती राजनीति, किसी विषय पर मतभेद हो ही नहीं तो फिर बहस क्यों?

क्राइम अलर्टBallia crime news: शादी का झांसा देकर 2 साल से बार-बार बनाए शारीरिक संबंध, दिनेश पासवान ने प्रेमिका से कहा- मुझे शादी नहीं करनी

भारतWATCH: राहुल गांधी ने टी-शर्ट लुक छोड़कर खादी कुर्ता पहना, पॉलिटिकल मैसेज देने के लिए किया कपड़ों का इस्तेमाल

भारतविशेष गहन पुनरीक्षणः यूपी में पौने तीन करोड़ गणना फॉर्म नहीं आए वापस?, एसआईआर की समयसीमा बढ़ेगी

भारत'वंदे मातरम' के पहले दो छंदों के इस्तेमाल का फैसला सिर्फ नेहरू का नहीं था, खरगे

भारत अधिक खबरें

भारतAadhaar Crad e-KYC: कैसे करें आधार का केवाईसी? जानें आसान प्रोसेस

भारतमाइक्रोसॉफ्ट के बॉस सत्या नडेला ने पीएम मोदी से मिले, भारत में ‘AI फर्स्ट फ्यूचर’ के लिए $17.5 बिलियन का करेंगे निवेश

भारतअरपोरा क्लब में आग लगने के बाद गोवा के वागाटोर में लूथरा के नाइट क्लब पर चला बुलडोजर

भारतबिहार: सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के जदयू में आने को लेकर गरमाई सियासत, जदयू नेताओं ने की आवाज बुलंद

भारत50-100 ग्राम पी लेता है या पत्नी के लिए शराब लेकर जाने वाले को पकड़ना सरासर गलत?, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा-धंधेबाज पर कार्रवाई करो, मजदूर को मत सताओ