लाइव न्यूज़ :

Flashback 2019: पशु चिकित्सक के साथ रेप के बाद हत्या, चंद्रशेखर राव को झटका

By भाषा | Published: December 27, 2019 1:12 PM

लोकसभा चुनाव के परिणामों से टीआरएस अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव को झटका लगा। पार्टी ने 17 लोकसभा सीटों में से महज नौ जीती। चुनाव में भाजपा को चार सीटें मिली। राव की बेटी के.कविता निजामाबाद लोकसभा सीट से हार गईं।

Open in App
ठळक मुद्देतेलंगाना में पशु चिकित्सक के साथ बलात्कार-हत्या की बर्बर घटना पर उबल पड़ा पूरा भारत।केंद्र सरकार के कई प्रमुख फैसलों में उसका समर्थन करने वाली टीआरएस ने संशोधित नागरिकता कानून का विरोध किया।

तेलंगाना में नवंबर 2019 में महिला पशु चिकित्सक की बलात्कार के बाद हत्या की बर्बर घटना ने देश को हिलाकर रख दिया। बलात्कारियों ने हत्या के बाद पीड़िता के शव को जला दिया था।

उसके कुछ दिन बाद पुलिस के साथ मुठभेड़ में आरोपी उसी जगह पर मारे गए जहां शव के अवशेष मिले थे। इस बर्बर घटना ने नयी दिल्ली में वर्ष 2012 में हुए निर्भया कांड के जख्मों को हरा कर दिया। लेकिन ताजा घटना में पुलिस की कार्रवाई की समूचे देश में वाहवाही हुई।

यहां लोकसभा चुनाव के परिणामों से टीआरएस अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव को झटका लगा। पार्टी ने 17 लोकसभा सीटों में से महज नौ जीती। चुनाव में भाजपा को चार सीटें मिली। राव की बेटी के.कविता निजामाबाद लोकसभा सीट से हार गईं।

निजामाबाद लोकसभा क्षेत्र की ओर देशभर की नजर इसलिए भी थी क्योंकि यहां चुनाव में उतरे 185 उम्मीदवारों में से 177 किसान थे। वर्ष 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में केसीआर की पार्टी ने 119 सीटों में से 88 जीती थीं। ऐसे में उम्मीद थी कि लोकसभा चुनाव में भी उसका प्रदर्शन अच्छा रहने वाला है लेकिन परिणाम कुछ और ही निकले। लेकिन इसके बाद ग्रामीण स्थानीय निकाय चुनाव में टीआरएस ने दमदार वापसी करते हुए सभी जिला परिषद अध्यक्षों के पद जीत लिए।

अनुच्छेद 370 हटाने समेत केंद्र सरकार के कई प्रमुख फैसलों में उसका समर्थन करने वाली टीआरएस ने संशोधित नागरिकता कानून का विरोध किया और संसद में भी उसके खिलाफ मतदान किया। इस बीच मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस को 2019 में बड़ा झटका लगा जब पार्टी के 12 विधायकों ने सत्तारूढ़ टीआरएस का दामन थाम लिया। इससे पहले तक विधानसभा में कांग्रेस के 18 विधायक थे जो अब घटकर छह रह गए थे। इसके साथ ही कांग्रेस ने मुख्य विपक्षी दल का दर्जा भी खो दिया।

तेलंगाना में 27 नवंबर को हुए 27 वर्षीय पशु चिकित्सक की बलात्कार के बाद हत्या और फिर शव जलाने की बर्बर घटना से देशभर में लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। आरोपियों को जल्द से जल्द फांसी देने की मांग उठी। इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। इसके कुछ दिन बाद, छह दिसंबर को पुलिस ने चारों आरोपियों को उसी जगह मुठभेड़ में मार गिराया जहां पर लड़की का जला हुआ शव मिला था।

पुलिस पीड़िता का मोबाइल, घड़ी तथा अन्य सामान इकट्ठा करने घटनास्थल पर गई थी, वहीं से आरोपियों ने भागने की कोशिश की और यह मुठभेड़ हुई। पीड़िता के परिवार ने मुठभेड़ में आरोपियो को मारे जाने की घटना का स्वागत किया। हालांकि एक तबके ने इसे न्यायेतर हत्या बताया और जांच की मांग की।

उच्चतम न्यायालय ने मुठभेड़ की घटना की जांच के लिए शीर्ष अदालत के पूर्व न्यायाधीश वीएस सिरपुरकर की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय जांच आयोग नियुक्त किया है। आंध्र प्रदेश में वाईएस जगन मोहन रेड्डी नीत वाईएसआर कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद तेलंगाना के पड़ोसी राज्य से संबंध सुधर गए। दोनों राज्यों के नेताओं ने नदी जल के बंटवारे तथा अन्य मुद्दों पर मिलकर काम करने का फैसला किया।

टॅग्स :फ्लैश बैक 2019ईयर एंडर 2019तेलंगानाके चंद्रशेखर रावचुनाव आयोगहैदराबाद रेप केसहैदराबादकांग्रेसभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)
Open in App

संबंधित खबरें

भारतLok Sabha Elections 2024: "मोदी के 'सांप्रदायिक' प्रचार और गैर-जिम्मेदाराना भाषण पर चुनावी आयोग की चुप्पी हैरान कर देने वाला है", एमके स्टालिन ने पीएम मोदी और आयोग पर साधा निशाना

भारतLok Sabha Elections 2024: "मनोज तिवारी हार रहे हैं, इसलिए मेरे खिलाफ अफवाह फैलाकर हमला करवा रहे हैं" इंडिया गठबंघन के प्रत्याशी कन्हैया कुमार ने कहा

भारतLok Sabha Elections 2024: चुनाव आयोग ने बंगाल बीजेपी प्रमुख सुकांत मजूमदार को थमाया कारण बताओ नोटिस, तृणमूल को 'टार्गेट' करके अखबारों में दिया था विज्ञापन

भारतLok Sabha Elections 2024: "राहुल गांधी और अखिलेश यादव का राजनीतिक भविष्य खतरे में है, सपा, बसपा और कांग्रेस आईसीयू में हैं", केशव प्रसाद मौर्य ने कहा

भारतLok Sabha Elections 2024: "मोदीजी ने कहा, अडानी-अंबानी से कांग्रेस को टेंपो में पैसा मिलता है, लेकिन उनमें हिम्मत नहीं कि वो इसकी जांच कराएं", राहुल गांधी का प्रधानमंत्री पर हमला

भारत अधिक खबरें

भारतVibhav Kumar Arrested: अरविंद केजरीवाल 'आप' का दल-बल लेकर आज पहुंचेंगे भाजपा दफ्तर, दी गिरफ्तार करने की चुनौती, जानिए पूरा मामला

भारतSwati Maliwal Assault Case: बिभव कुमार को 5 दिनों की पुलिस रिमांड में भेजा गया, तीस हजारी कोर्ट ने दिया आदेश

भारतCentigrade Temperature Scale: साल का 139वां दिन खास, 1743 में 19 मई को सेंटीग्रेड तापमान पैमाना विकसित, जानें सिलसिलेवार ब्योरा

भारतVIDEO: 'मैं AAP को वोट दूंगा, अरविंद केजरीवाल कांग्रेस को वोट देंगे', दिल्ली की एक चुनावी रैली में बोले राहुल गांधी

भारत'मोदी सरकार पाकिस्तान के परमाणु बमों से नहीं डरती, पीओके वापस लेंगे', झांसी में बोले अमित शाह