मुंबई, छह मई नागपुर से मुंबई आ रहे एक निजी विमान के लिए बृहस्पतिवार शाम हवाईअड्डे पर आपात स्थिति घोषित कर दी गयी और बाद में यह विमान मुंबई हवाईअड्डे पर सुरक्षित उतर गया।
हवाईअड्डे के मुताबिक विमान के उतरने के बाद सभी पांच लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया।
कुछ खबरों में कहा गया है कि नागपुर से उड़ान भरने के बाद विमान के एक पहिए में गड़बड़ी आ गयी। हालांकि स्वतंत्र तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।
मुंबई हवाईअड्डे ने एक बयान में बताया कि विमान में चालक दल के दो सदस्य, एक मरीज, उसके रिश्तेदार और एक डॉक्टर सवार थे। यह विमान बृहस्पतिवार को नौ बजकर नौ मिनट पर हवाईअड्डे पर उतरा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।