लाइव न्यूज़ :

अमानतुल्ला खान पर ईडी का आरोप- आप विधायक ने दिल्ली वक्फ बोर्ड में अवैध भर्तियों के जरिए भारी मात्रा में नकदी जमा की

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 11, 2023 4:58 PM

ईडी ने बताया कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा दर्ज प्राथमिकी और दिल्ली पुलिस की ओर से दर्ज तीन शिकायतें आम आदमी पार्टी के विधायक के खिलाफ उसकी कार्रवाई का आधार बनीं।

Open in App
ठळक मुद्देअमानतुल्ला खान पर ईडी ने लगाए गंभीर आरोपगैर कानूनी भर्तियों और वक्फ की संपत्तियों का निजी उपयोग का आरोपबोर्ड में अवैध भर्तियों के जरिए नकदी जमा करने का आरोप

नयी दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) विधायक अमानतुल्ला खान के यहां छापेमारी के एक दिन बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को आरोप लगाया कि खान ने दिल्ली वक्फ बोर्ड में अवैध भर्तियों के जरिए ‘अपराध से भारी मात्रा में नकदी जमा की’ और उक्त राशि का इस्तेमाल अपने सहयोगियों के नाम अचल संपत्ति खरीदने में की।

केंद्रीय एजेंसी ने मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में विधायक अमानतुल्ला खान और उनसे जुड़े लोगों के 13 स्थानों पर छापेमारी की थी। एजेंसी ने एक बयान में दावा किया, ‘छापेमारी की कार्रवाई 2018-2022 तक अमानतुल्लाह खान के दिल्ली वक्फ बोर्ड का अध्यक्ष रहते हुए उसमें की गई गैर कानूनी भर्तियों और वक्फ की संपत्तियों को निजी लाभ के लिए अनुचित तरीके से पट्टे पर देने से संबंधित मामले में की गई।’

ईडी ने बताया कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा दर्ज प्राथमिकी और दिल्ली पुलिस की ओर से दर्ज तीन शिकायतें आम आदमी पार्टी के विधायक के खिलाफ उसकी कार्रवाई का आधार बनीं। एजेंसी ने बताया कि अमानतुल्ला खान ने कथित आपराधिक गतिविधियों से बड़ी मात्रा में नकदी प्राप्त की और उक्त राशि का इस्तेमाल दिल्ली में उनसे जुड़े लोगों के नाम अचल संपत्ति खरीदने में की गई।

ईडी ने बताया कि ‘अपराध में संलिप्तता’ से जुड़े कई रिकॉर्ड, भौतिक और डिजिटल सबूत छापेमारी के दौरान जब्त किए गए हैं जो अमानतुल्ला के धनशोधन में भूमिका को ‘इंगित’ करते हैं। अमानतुल्ला खान  से मुलाकात के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को आरोप लगाया कि ‘आप’ को खत्म करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है और उनकी पार्टी के नेताओं के खिलाफ झूठे मामले दर्ज किए गए जा रहे हैं।अमानतुल्ला खान  (49) दिल्ली विधानसभा में ओखला क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं। 

सीबीआई ने आरोप लगाया था कि खान ने दिल्ली वक्फ बोर्ड का अध्यक्ष रहते हुए भ्रष्टाचार किया और डीडब्ल्यूबी के सीईओ के रूप में महबूब आलम की नियुक्ति गैरकानूनी तरीके से की। इस मामले में  अदालत ने के विधायक अमानतुल्ला खान और 10 अन्य को जमानत दे दी थी। अदालत ने कहा कि आगे जांच पूरी होने में लंबा वक्त लगेगा और आरोपियों को हिरासत में रखने का कोई मतलब नहीं है।

(इनपुट- भाषा)

टॅग्स :प्रवर्तन निदेशालयअमानतुल्लाह खानआम आदमी पार्टीAam Aadmi Party (AAP)
Open in App

संबंधित खबरें

भारतSwati Maliwal Assault Case: स्वाति मालीवाल का नया वीडियो आया सामने, सीएम केजरीवाल के घर से गार्ड ने हाथ पकड़ कर निकाला

भारतSwati Maliwal case: केजरीवाल के सहयोगी बिभव कुमार ने AAP सांसद के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई, 'दुर्भावनापूर्ण कार्रवाई' का आरोप लगाया

भारतSwati Maliwal row: स्वाति मालीवाल ने 'भाजपा की साजिश का चेहरा' आरोप पर किया पलटवार, कहा- 'एक गुंडे को बचाने के लिए...'

भारत'बीजेपी ने साजिश के तहत स्वाति मालीवाल को सीएम केजरीवाल के आवास पर भेजा': आम आदमी पार्टी

भारतAlamgir Alam Resignation: ग्रामीण विकास मंत्री और कांग्रेस नेता आलम ने दिया इस्तीफा, चंपई सोरेन कैबिनेट में थी नंबर दो की हैसियत, ईडी ने कई खुलासे किए...

भारत अधिक खबरें

भारतPawan Singh Karakat LS polls 2024: भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह की मां प्रतिमा देवी ने उम्मीदवारी वापस ली, पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा और राजाराम सिंह से टक्कर

भारतLok Sabha Election 2024: दिल्ली में आज राहुल गांधी और PM नरेंद्र मोदी की रैली, इस बीच पुलिस का ट्राफिक को लेकर अलर्ट!

भारतब्लॉग: सरकारी अस्पतालों की लापरवाही का नतीजा नागरिक न भुगतें

भारतPetrol Diesel Price Today: दिल्ली में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 94.76 रु, मुंबई में 104.19 रु, जानिए आपके शहर में क्या है रेट

भारतब्लॉग: मेघालय के पर्यावरण में जहर घोलती रैट होल माइनिंग